BINA KOTA BINA MEMU TRAIN - अनारक्षित स्पेशल ट्रेन शुरू, 37 स्टेशनों पर रुकेगी

Bhopal Samachar
रेल मंत्रालय द्वारा दिनांक 14.02.2024 से अगली सूचना तक बीना-कोटा-बीना के मध्य अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। और ट्रेन बीना मध्य प्रदेश और कोटा राजस्थान के बीच टोटल 37 स्टेशनों पर रुकेगी। मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन, अशोक नगर और गुना जिले के यात्रियों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। 

बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.02.2024 से अगली सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से 17.20 बजे प्रस्थान कर, 18.08 बजे मुंगावली पहुँचकर, 18.10 बजे मुंगावली से प्रस्थान कर, 19.05 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 19.07 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 20.35 बजे गुना पहुँचकर, 20.40 बजे गुना से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.50 बजे कोटा स्टेशन पहुँचेगी।

कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.02.2024 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कोटा स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, 19.10 बजे गुना पहुँचकर, 19.15 बजे गुना से प्रस्थान कर, 20.09 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 20.11 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 21.06 बजे मुंगावली पहुँचकर, 21.08 बजे मुंगावली से प्रस्थान कर, 22.40 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी।

बीना-कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज

रास्ते में यह गाड़ी दोनो दिशाओं में महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रेहटवास, ओर, हिनोतिया पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढोरागांव, पीलीघाट, पगारा, माबन, गुना, महुगड़ा, रुठियाई, चौराखेड़ी, धरनावदा, मोतीपुरा चौकी, भूलोन, छाबड़ागुगौर, कैशोली, सालपुरा, अटरू, पीपलोद रोड, छजावां, बारां, सुन्दलक, बिजौरा, अंता, भौंरा, श्रीकल्याणपुरा, दीगोद, चन्द्रेसल एवं सोगरिया स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 06  ट्रेलिंग कोच एवं 02 मोटर कोच सहित कुल 08 डिब्बे रहेंगे। ⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!