Low investment high profit startup small business ideas in India
पैसा कमाना बच्चों का खेल नहीं है लेकिन हिमालय की चढ़ाई जितना मुश्किल भी नहीं है। बस एक परफेक्ट प्लानिंग की जरूरत होती है। आपके पास जितना भी पैसा इन्वेस्ट करने के लिए है, यकीन मानिए उतने में कोई ना कोई न्यूज़ स्टार्टअप बिजनेस शुरू किया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसा बिज़नेस आईडिया देने जा रहे हैं, जो नया तो है लेकिन काफी पसंद किया जा रहा है।
business opportunities in india
Alkaline water (एल्केलाइन वॉटर) के बारे में तो आपने सुना ही होगा। बाजार में इसकी ना सिर्फ डिमांड है बल्कि क्रेज भी बन गया है। सबसे पहले आपको एक प्यारा सा WATER CART खरीदना है। जो फुली लोडेड बैटरी के साथ अधिकतम ₹100,000 में मिल जाएगा। अब आपको लगभग ₹50000 मूल्य की alkaline water machine खरीदना है और WATER CART में फिट कर देना है। अपनी दुकान तैयार हैं। इसे पब्लिक प्लेस पर ले जाकर खड़ा कर दीजिए। WATER CART पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखिए एल्केलाइन वॉटर। CART के किसी एक हिस्से में यह भी बताइए कि एल्कलाइन वाटर पीने से क्या-क्या फायदे होते हैं।
youth entrepreneurship ideas in india
कक्षा 10वीं 12वीं पास अथवा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट, सभी पास आउट स्टूडेंट एवं युवा लड़के लड़कियां इस बिजनेस को बड़ी सफलतापूर्वक संचालित कर सकते हैं। Alkaline water Cart पर खड़े होने के लिए एक यूनिफॉर्म की जरूरत होती है और Alkaline water की यूनिफॉर्म में युवा लड़के लड़कियां बिल्कुल परफेक्ट फिट बैठते हैं।
business ideas for women in india
कोई भी हाउसवाइफ महिला Alkaline water Cart का संचालन कर सकती है। यह बिल्कुल मेहमानों को पानी पिलाने जितना आसान है। इसमें किसी भी प्रकार के विशेष प्रशिक्षण अथवा योग्यता की आवश्यकता नहीं है। आपके शहर में लगने वाले प्रत्येक साप्ताहिक बाजार, तीज त्यौहार के मेले, सभी बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि में आपकी उपस्थिति अनिवार्य है। इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो, किसी बॉलीवुड हस्ती का लाइव कंसर्ट अथवा पीपल के पेड़ के नीचे कोई धार्मिक आयोजन हो रहा हो। पानी की बिक्री हर जगह होती है।
business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करके काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। आप अपनी सुविधा और क्षमता के अनुसार इन्वेस्ट कर सकते हैं। यदि आप एक साथ 10 Alkaline water Cart बनाते हैं तो प्रति यूनिट आपका इन्वेस्टमेंट काफी कम हो जाएगा। आपका ब्रांड पूरे शहर में दिखाई देगा। सिर्फ इतना ही नहीं आधा लीटर, 1 लीटर और 5 लीटर की बोतल में भी Alkaline water की सप्लाई कर सकते हैं।
profitable business ideas in india
इस बिजनेस में दैनिक खर्चों के नाम पर बैटरी को रिचार्ज करने के लिए बिजली के अलावा कुछ भी खर्च नहीं होता। Alkaline water Cart का संचालन करने के लिए यदि किसी कर्मचारी को नियुक्त करते हैं तो उसका वेतन ही सबसे बड़ा खर्चा होगा। Alkaline water का एक गिलास ₹15 में मिलता है। यदि एक Alkaline water Cart से मात्र 500 गिलास की बिक्री दिन भर में होती है तो भी आपकी टोटल सेल 7500 होगी। इसमें से Alkaline water Cart पब्लिक प्लेस पर खड़ा करने के लिए किराया और कर्मचारियों का वेतन 2500 निकाल दे तब भी ₹5000 रोज की कमाई आसानी से हो सकती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।