पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एस.पी.एम. होशंगाबाद में निम्नानुसार विभिन्न पदों के लिए (सत्र 2024-2025) हेतु अंशकालीन अनुबंधित शिक्षकों के साक्षात्कार आयोजित किये जा रहे हैं। WALK-IN INTERVIEW दिनांक 23 एवं 24 फरवरी को आयोजित होंगे।
Contract teacher recruitment in PM Shri Vidyalaya Hoshangabad
- स्नातकोत्तर शिक्षक (हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, विज्ञान रसायन विज्ञान जीव विज्ञान, वाणिज्य अर्थशास्त्र, संगणक विज्ञान)
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान)
- प्राथमिक शिक्षक
- शैक्षिक परामर्शदाता (काउन्सलर)
- नर्स
- स्पेशल एजुकेटर
- कंप्यूटर प्रशिक्षक (प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं हेतु)
- प्रशिक्षक (योग, खेलकूद)
- संगीत एवं कला शिक्षक
उम्मीदवारों के लिए विशेष निर्देश
(1) सभी पदों के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी में पढ़ाने की दक्षता एवं कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक है।
(2) साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा, पंजीयन का समय एवं प्रमाण पत्रों की जाँच प्रात: 9.00 बजे से 10.00 बजे तक जिसके पश्चात साक्षात्कार प्रारंभ हो जाएगा। पंजीयन के निर्धारित समय के पश्चात आने वाले आवेदकों पर विचार नहीं किया जाएगा।
(3) सभी नियम एवं शर्ते केविसं के नियमानुसार होंगी।
(4) भविष्य में आवेदक किसी भी प्रकार की नियमित नियुक्ति का दावा नहीं कर सकेगा।
(5) प्रत्याशी अपने साथ अपनी नवीनतम फोटो, मूल प्रमाण पत्र एवं स्वयं सत्यापित छाया प्रतियाँ साथ लाएं।
(6) आवश्यकता होने पर लिखित परीक्षा ली जा सकती है।
(7) समस्त दस्तावेज साक्षात्कार के दिन ही प्रस्तुत करें, रजिस्ट्री अथवा स्पीड पोस्ट से ना भेजें।
(8) अभ्यर्थी विद्यालय वेबसाइट से प्रारूप डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर मय दस्तावेज एवं मूल प्रति भी अपने साथ लाएँ।