मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लालघाटी पर स्थित हर्ष पैराडाइज होटल के मालिक को उसी के स्कूल टाइम के जूनियर ने सरे आम पीट दिया। दोनों के बीच में कोई पुराना विवाद लगता है परंतु पुलिस ने इस बारे में अभी इन्वेस्टिगेशन नहीं की है।
स्कूल के दिनों में मयंक, हर्षित का जूनियर था
भोपाल के कोई कोहेफिजा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। घटना दिनांक 23 फरवरी रात 11:30 की बताई गई है। हर्ष पैराडाइज होटल के मालिक का नाम हर्षित बुलानी उम्र 27 साल है। पिता का नाम दीपक बुलानी है। पंचवटी कॉलोनी में रहते हैं। पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में बताया गया है कि हर्षित बुलानी, पूर्व महापौर सुनील सूद के पेट्रोल पंप के पास स्थित चाय की दुकान पर खड़े स्मोकिंग कर रहे थे। ठीक उसी समय मयंक शर्मा आ गया। स्कूल के दिनों में मयंक, हर्षित का जूनियर था। आते ही उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया। मयंक शर्मा के साथ एक और लड़का भी था। दोनों ने मिलकर हर्षित बुलानी की सरेआम पिटाई लगाई और चले गए।
कोहेफिजा पुलिस थाने में हर्षित बुलानी की शिकायत पर मयंक शर्मा एवं उसके साथी के खिलाफ प्रकरण क्रमांक 108/24, आईपीसी की धारा 294, 323, 324, 506/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।