उत्तराखंड में मौसम का रेड अलर्ट - क्या होगा और कितना होगा, कोई पूर्वानुमान नहीं - HINDI NEWS

भारत का उत्तराखंड राज्य जिसे देवभूमि भी कहा जाता है, प्रकृति ने रेड अलर्ट जारी कर दिया। उत्तराखंड का राजकीय फूल बुरांश, समय से पहले खिल गया है। लाल रंग का यह फूल उत्तराखंड में खुशहाली का संकेत दिया करता था परंतु इस साल खतरे की चेतावनी दे रहा है। यह तो तय है कि आने वाला 1 साल, उत्तराखंड में मौसम की उथल-पुथल मचेगी परंतु क्या होगा और कितना होगा, इसका पूर्वानुमान कोई नहीं लग पा रहा है। फिलहाल तो केवल चिंता दिखाई दे रही है। 

बुरांश मार्च अप्रैल में खिले तो खुशहाली 

आमतौर पर ये फूल मार्च-अप्रैल में अपने पूरे रंग में खिलते हैं, लेकिन इस बार इनका बेवक्त आगमन हर वर्ग की चिंता बढ़ा रहा है। डॉ पंकज नौटियाल, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक बताते हैं, "इस साल जनवरी में ना तो ठीक से बारिश हुई और ना ही ठंड पड़ी। दिन का तापमान तो इतना ज्यादा रहा कि मानो मार्च आ गया हो। यही वजह है कि बुरांश भी बेवक्त खिल गए।"

पर्यावरणविद डॉ. बी डी जोशी कहते हैं, "हर जीवित प्राणी का अपना एक जैविक चक्र होता है, जो हजारों सालों से प्रकृति के हिसाब से चलता आ रहा है लेकिन जलवायु परिवर्तन की वजह से तापमान बेतहाशा बढ़ रहा है और बारिश कम हो रही है। इससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है और पौधे भी समय से पहले खिलने को मजबूर हो रहे हैं।" 

पहाड़ों में सर्दियां कमजोर पड़ रही हैं, दिन गर्म हो रहे हैं और बारिश का नामोनिशान तक नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम का चक्र ही बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ, जो सर्दियां लाते हैं, कमजोर पड़ गए हैं। दिसंबर और जनवरी में कम बारिश होने और तापमान बढ़ने से, सर्दी का असर ही कम हो गया।

डॉ पंकज नौटियाल आगे कहते हैं कि इस फूल के जल्दी खिलने से न सिर्फ बुरांश के औषधीय गुणों पर असर पड़ सकता है, बल्कि फूलों की मात्रा भी कम हो सकती है। बुरांश पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन और विटामिन सी से भरपूर होता है। इसका इस्तेमाल दवाओं और खाने के सामानों में भी किया जाता है।

इसके साथ ही, बुरांश के जल्दी खिलने से इससे बनने वाले जूस, स्क्वैश और अन्य खाने के पदार्थों की गुणवत्ता पर भी असर पड़ सकता है। पर्यटन पर भी इसका असर हो सकता है, क्योंकि पर्यटक अक्सर बुरांश के फूलों से बने उत्पादों को पसंद करते हैं।

उत्तराखंड के राजकीय फूल का जल्दी खिलना, जलवायु परिवर्तन के दूरगामी प्रभावों की एक गंभीर चेतावनी है। इससे न सिर्फ पर्यावरण को खतरा है, बल्कि लोगों की रोजी-रोटी और पहाड़ों की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });