भारत सरकार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) ने इस बार 88% का रिटर्न दिया है। जिन लोगों ने वित्तीय वर्ष 2018-19 सीरीज VI में इन्वेस्टमेंट किया था उन्हें 88% का फायदा हो गया है। वह लोग चाहे तो अपना प्रॉफिट लेकर बाहर निकाल सकते हैं या फिर और प्रॉफिट कमाने के लिए रुक सकते हैं।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सीरीज VI
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 12 फरवरी 2024 को 2018-19 के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सीरीज VI के लिए रिडम्पशन (SGB Redemption) प्राइस की घोषणा कर दी है। इसके लिए प्रीमैच्योर रिडेम्शन रेट 6,263 रुपए प्रति यूनिट तय किया गया है, जो प्रति यूनिट 2,937 रुपए का प्रॉफिट है और इश्यू प्राइस से लगभग 88% ज्यादा है। इसका इश्यू प्राइस 3,326 रुपए प्रति यूनिट था। सरल हिंदी में, जिन लोगों ने सन 2018-19 में 3326 प्रति यूनिट की दर से सावरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदे थे, अब उसकी कीमत 6263 रुपए प्रति यूनिट हो गई है। यानी एक यूनिट पर आपको 2937 रुपए का प्रॉफिट हुआ है और यह आपके इन्वेस्टमेंट का 88% है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की रिडम्पशन प्राइस का निर्धारण कैसे करते हैं
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की रिडम्पशन प्राइस, रिडम्पशन की तारीख से पहले के सप्ताह के अंतिम तीन कारोबारी दिन के लिए इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) की तरफ से जारी 999 शुद्धता वाले गोल्ड की क्लोजिंग प्राइस के औसत के आधार पर तय की जाती है। इसके हिसाब से 2018-19 की SGB सीरीज VI के प्रीमैच्योर रिडम्पशन के लिए रिडम्पशन प्राइस 7 फरवरी, 2024, 8 फरवरी, 2024 और 9 फरवरी, 2024 के लिए सोने की क्लोजिंग प्राइस के औसत पर आधारित है।
व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।