रेल प्रशासन द्वारा मध्य प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को निरस्त करने की सूचना जारी की गई थी। अब सूचना को निरस्त कर दिया गया है। यानी सभी निरस्त की गई ट्रेन, पूर्व निर्धारित समय अनुसार चलती रहेंगी।
पश्चिम मध्य रेल भोपाल के जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बताया गया है कि, रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण रेललाइन को जोड़ने के लिए छतैनी, ब्यौहारी दुबरी कलाँ और विजयसोता स्टेशनों पर प्री-एनआई एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। अब रेल प्रशासन द्वारा अगली सूचना तक के लिए स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। अतः निरस्त की गईं गाड़ियों की सेवा बहाल रहेगी। ये गाड़ियाँ अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेंगी।
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण समाचार
1- गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी।
2- गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
3- गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस।
4- गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ।
5- गाड़ी संख्या 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस ।
6- गाड़ी संख्या 19608/19607 मदार जंक्शन-कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस ।
7- गाड़ी संख्या 18009/18010 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस ।
8- गाड़ी संख्या 19413/19414 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस।
यात्रीगण कृपया रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से रेलगाड़ियों की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा कर सकते है।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।