MP NEWS - राहुल गांधी की न्याय यात्रा के लिए विभिन्न समितियां गठित

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा के अंतर्गत मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में निकलने वाली यात्रा की तैयारियों और सुचारू रूप से संचालन हेतु व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा विभिन्न समितियां बनायी गई हैं। अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव मध्यप्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आगामी 7 फरवरी को विभिन्न समितियों में शामिल सदस्यों की अपरान्ह 3 बजे आवश्यक बैठक लेंगे। 

राहुल गांधी नया यात्रा की मध्य प्रदेश में प्लानिंग कमेटी 

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्लानिंग कमेटी बनायी गई है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मुख्यमंत्रीद्वय कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह, पूर्व अध्यक्षत्रय सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अजयसिंह राहुल भैया, सांसद नकुल नाथ, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, अभा कांग्रेस के प्रतिनिधि ओमकार मरकाम, कमलेश्वर पटेल, सत्य नारायण पटेल और नीलांशु चतुर्वेदी शामिल हैं। 

राहुल गांधी नया यात्रा मध्य प्रदेश पब्लिसिटी कमेटी 

श्री सिंह ने बताया कि वहीं पब्लिसिटी कमेटी में सचिन यादव और भूपेन्द्र गुप्ता, कम्युनिकेशन कमेटी में रवि जोशी, अशोक सिंह और विशाल पटेल, रूट कमेटी में प्रियव्रत सिंह और विपिन बानखेड़ी, रोड-शो कमेटी में जयवर्धन सिंह, आरिफ मसूद महेश परमार और पंकज उपाध्याय, सिविल सोसायटी कॉर्डिनेशन कमेटी में मीनाक्षी नटराजन, प्रोग्राम एवं इंटरेशन कमेटी श्री सुखदेव पांसे, डिसीप्लेन कमेटी राजेन्द्र कुमार सिंह और सुखदेव पांसे, मीडिया कमेटी के.के. मिश्रा और अभय दुबे, इंफ्रास्टेक्चर एवं केंपिंग कमेटी लखन सिंह यादव और साहब सिंह गुर्जर, मोबलाईजेशन कमेटी रामनिवास रावत, कुणाल चौधरी, विक्रांत भूरिया, श्रीमती विभा पटेल, योगेश यादव, आशुतोष चौकसे और अभा कांग्रेस कमेटी के सभी सचिव मप्र प्रभारी, पब्लिक मीटिंग कमेटी सज्जन सिंह वर्मा और दिनेश गुर्जर को शामिल किया गया है। 

राहुल गांधी नया यात्रा मध्य प्रदेश ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी

श्री सिंह ने आगे बताया कि ट्राफिक मेनेजमेंट कमेटी श्री रजनीश सिंह और योगेश यादव, ट्रांसर्पोटेशन कमेटी सतीश सिकरवार और अक्षम बंब, परमिशन कमेटी उमंग सिंगार और हेमंत कटारे, फूड कमेटी संजय शुक्ला, संजय शर्मा और जगत बहादुर सिंह, न्याय यात्री कार्डिनेशन कमेटी, श्रीमती शोभा ओझा और मृणाल पंत, प्रवेश पास कमेटी प्रकाश जैन और गौरव रघुवंशी, पॉर्टिसिपेट कमेटी सैयद जफर, स्वपनिल कोठारी, सिक्युरिटी कमेटी हेमंत कटारे और श्याम श्रीवास्तव और व्ही.के. बाथम, सोशल मीडिया कमेटी अभय तिवारी और अभिनव बारोलिया, कंट्रोल रूम कमेटी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी और यासिर हसनात सिद्धकी, हेल्थ कमेटी डॉ. जी.सी. गौतम और डॉ. सुदीप पाठक तथा लीगल कमेटी में शशांक शेखर और जय हर्डिया को शामिल किया गया है। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!