मुख्यमंत्री के लिए उपसचिव और मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की स्थानांतरण सूची - MP NEWS

मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन सिंह यादव के लिए एक उपसचिव और मध्य प्रदेश के सबसे पावरफुल कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के लिए 2 अपर आयुक्त की पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए। इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3 अधिकारियों को कुछ अतिरिक्त प्रभार सौंप गए हैं। 

ह्रदयेश कुमार श्रीवास्तव मुख्यमंत्री के उप सचिव

सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा 2008 के अधिकारी श्री ह्रदयेश कुमार श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का उप सचिव नियुक्त किया है। श्री श्रीवास्तव इससे पहले उप सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल के पद पर कार्यरत थे। 

MP IAS TRANSFER LIST - मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की स्थानांतरण सूची

श्री किरोड़ी लाल मीना आईएएस - संचालक, राज्य कम्प्यूटर सिक्युरिटी इंसीडेंट रिस्पॉस टीम (SCSIRT), भोपाल तथा प्रबंध संचालक, स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (SWAN), भोपाल तथा उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (अतिरिक्त प्रभार) से अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्य प्रदेश तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी भोपाल का अतिरिक्त प्रभार। 
डॉ परीक्षित संजय राव झाडे आईएएस - मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत सतना से अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्य प्रदेश भोपाल। 

श्री विनोद कुमार, भाप्रसे (1989), महानिदेशक, आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा, प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्यप्रदेश, भोपाल को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

श्री सिबी चकवर्ती एम., भाप्रसे (2008), सचिव, मध्यप्रदेश शासन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग तथा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक, मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है। 

श्री अंशुल गुप्ता, भाप्रसे (2016), उप सचिव, मुख्यमंत्री तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रनिक्स विकास निगम, भोपाल तथा कार्यपालक संचालक, राज्य लोक सेवा अभिकरण एवं मिशन संचालक, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (अतिरिक्त प्रभार) को को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक संचालक, राज्य कम्प्यूटर सिक्युरिटी इंसीडेंट रिस्पॉस टीम (SCSIRT), भोपाल तथा प्रबंध संचालक, स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (SWAN), भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!