कमलनाथ के कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा कार्यक्रम निरस्त - MP NEWS

कमलनाथ के कारण मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल काफी तेज हो गई है। सबसे पहले दलबदलुओं के सत्यापन और काउंसलिंग के लिए नियुक्त डॉ नरोत्तम मिश्रा दिल्ली गए, फिर कमलनाथ अपने सभी कार्यक्रम निरस्त करके दिल्ली पहुंच गए और अब केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुना शिवपुरी से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिनांक 18 से 21 फरवरी तक ग्वालियर एवं गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में दौरे पर आने वाले थे। इस दौरान में कई बड़े सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे। हाल ही में स्पष्ट हुआ है कि केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इस दृष्टि से श्री सिंधिया का यह दौरा कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण था। उन्हें पूरे लोकसभा क्षेत्र में कई बड़े सरकारी कार्यक्रमों को संबोधित करना है। 

कमलनाथ का भाजपा में आना, सिंधिया के लिए तनावपूर्ण 

यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण ही कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। अब कमलनाथ का भारतीय जनता पार्टी में आना, श्री सिंधिया के लिए काफी तनावपूर्ण स्थिति है। माना जा सकता है कि कमलनाथ को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से रोकने के लिए श्री सिंधिया ने मोर्चा संभाल लिया है और यही कारण है कि उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!