मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा - डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं काउंसलिंग की तैयारी शुरू - MP NEWS

मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं काउंसलिंग की तैयारी शुरू हो गई है। राजस्व विभाग ने इस काम को अत्यधिक महत्वपूर्ण की श्रेणी में रखा है और लास्ट डेट 25 फरवरी 2024 घोषित की है। 

MP NEWS - पटवारी भर्ती उम्मीदवारों की काउंसलिंग के निर्देश

निकुंज कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव म.प्र.शासन, राजस्व विभाग द्वारा समस्त कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि, कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022-23 के परिणाम के आधार पर चयनित अभियार्थियों की काउंसलिंग की जाना है, तथा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाना है। यह कार्य आगामी एक सप्ताह में दिनांक 25/02/2024 तक पूरा किया जाना है।

इस संदर्भ में समस्त जिला कलेक्टरों की एक वी.सी. दिनांक 18/02/2024 को अपरान्ह 04:00 बजे आयोजित की गई है। विषय अत्यधिक महत्वपूर्ण है और कार्य समय सीमा में किया जाना है। सभी जिला कलेक्टर इस बैठक में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे और, पटवारी भर्ती के संबंध में जिले के नोडल अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। 


⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!