MP NEWS - मुख्यमंत्री ने हरदा के कलेक्टर एसपी हटाए, कहा था ऐसी कार्रवाई करूंगा...

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज हरदा ब्लास्ट, घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं हरदा में पीड़ित परिवारों से मिले। इसके बाद उन्होंने हरदा के कलेक्टर और एसपी के पद पर पदस्थ दोनों अधिकारियों को हटा दिया है। इससे पहले पटाखा फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

ऋषि गर्ग आईएएस को कलेक्टर हरदा के पद हटाया

मुख्यमंत्री के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीमती वीरा राणा, मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय मध्य प्रदेश शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री ऋषि गर्ग को कलेक्टर हरदा के पद से हटाकर भोपाल वापस बुला लिया है। नवीन नियुक्ति होने तक श्री रोहित सिसोनिया आईएएस 2017 बैच, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा को कलेक्टर हरदा के पद का प्रभाव दिया गया है। 

संजीव कुमार कंचन आईपीएस को पुलिस अधीक्षक हरदा के पद से हटाया

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय द्वारा, श्री संजीव कुमार कंचन भारतीय पुलिस सेवा को पुलिस अधीक्षक हरदा के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय बना लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक उनके स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को पुलिस अधीक्षक हरदा का प्रभार नहीं दिया गया है और ना ही कोई नवीन पदस्थापना की गई है। 

इससे पहले पुलिस अधीक्षक हरदा ने बताया था कि, हरदा में हुई घटना के दो आरोपियों सोमेश अग्रवाल और राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध धारा 304, 308, 34 आईपीसी व धारा 3 विस्फोटक अधिनियम 1908 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

उल्लेखनीय की हरदा जाने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा था कि मैं ऐसी कार्रवाई करूंगा कि लोग याद रखेंगे। लोग ऐसी ऐतिहासिक कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });