रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड का वार्षिक कलेण्डर जारी किया गया है इसकी जानकारी माननीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी द्वारा दी गई। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा द्वारा रेलवे में भर्तियों के लिए वार्षिक कैलेंडर इस प्रकार रहेगा।
1. जनवरी–मार्च (सहायक लोको पायलट)
2. अप्रैल–जून (तकनीशियन)
3. जुलाई–सितंबर
(अ). गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी, स्नातक स्तर (लेवल 4, 5 एवं 6)
(ब) गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी, पूर्व स्नातक स्तर (लेवल 2 एवं 3)
(स) जूनियर इंजीनियर
(द) पैरा मेडिकल स्टॉफ
4. अक्टूबर–दिसंबर
(अ) लेवल 1
(ब) मिनिस्ट्रियल एवं अन्य श्रेणियां
इन नियमित भर्तियों के लाभ :-
• यदि कोई एक प्रयास में उत्तीर्ण नहीं हो सका तो अधिक अवसर
• हर साल पात्र बनने वालों को समान अवसर
• चयनित लोगों के लिए बेहतर करियर प्रगति
• तेज़ भर्ती प्रक्रिया, प्रशिक्षण और नियुक्तियाँ
• रेलवे द्वारा रिक्तियों का अधिक सही आकलन
• आरआरबी/आरआरसी द्वारा पैनल में शामिल होने के बाद उम्मीदवारों को तत्काल नियुक्ति और प्रशिक्षण।
न्यूज सोर्स - जनसंपर्क अधिकारी, पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।