Stock Market - अगले सप्ताह की रणनीति बनाने के लिए क्लोजिंग डेट का डाटा पढ़िए

Bhopal Samachar
भारत की संसद में अंतिम बजट की घोषणा के बाद शेयर बाजार में आज सप्ताह के अंतिम दिन काफी हलचल देखी गई। हम आपको बता दें कि आज किन कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा चर्चा में रहे और किन कंपनियों की शेयर्स की खरीद बिक्री की किस प्रकार की सबसे ज्यादा गतिविधियां हुई है। हमें उम्मीद है कि इन आंकड़ों के आधार पर आप सोमवार दिनांक 5 फरवरी के लिए अपनी रणनीति बना सकेंगे।

Most active shares

  • NHPC Ltd 10.61% की वृद्धि के साथ ₹101.10
  • Vodafone Idea Ltd 0.35% की गिरावट के साथ ₹14.10
  • NBCC (India) Ltd 19.98% की वृद्धि के साथ ₹169.95
  • Suzlon Energy Ltd 1.45% की वृद्धि के साथ ₹48.90
  • Punjab National Bank 5.09% की वृद्धि के साथ ₹124.90
  • Yes Bank Limited 1.05% की गिरावट के साथ ₹23.65

Most Gainers shares

  • AGROPHOS - Agro Phos (India) Ltd 20.00% की वृद्धि
  • PSB - Punjab & Sind Bank 20.00% की वृद्धि
  • BLAL - BEML Land Assets Ltd 20.00% की वृद्धि
  • NBCC - NBCC (India) Ltd 19.98% की वृद्धि
  • KITEX - Kitex Garments Limited 16.95% की वृद्धि
  • SCI - shipping corporation of India Ltd 16.78% की वृद्धि

Most Losers shares

  • PAYTM - One 97 Communications Ltd 20.00% की गिरावट
  • RAMKY - Ramky Infrastructure Ltd 20.00% की गिरावट
  • OCCL - Oriental Carbon & Chemicals Ltd 12.38% की गिरावट
  • SPENCERS - Spencer's Retail Ltd 9.99% की गिरावट
  • MANUGRAPH - Manugraph India Ltd 7.95% की गिरावट
  • PANAMAPET - Panama Petrochem Ltd 7.79% की गिरावट

ध्यान देने योग्य बिंदु 

Ramky Infrastructure Ltd अक्टूबर 2010 से मार्केट में है। आईपीओ से लेकर अब तक लगभग 105% और पिछले 5 सालों में 516% का रिटर्न दिया है। पिछले 52 हफ्तों में 176% का रिटर्न दे चुकी है। दिनांक 2 फरवरी से प्रॉफिट बुकिंग देखी जा रही है। 

Spencer's Retail Ltd 25 जनवरी 2019 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी। लिस्टिंग प्राइस 211 रुपए था। आईपीओ सब्सक्राइब करने वाले इन्वेस्टर्स आज की तारीख में 42% के नुकसान में है। पिछले 5 सालों में इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को 16% का नुकसान दिया है, लेकिन पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के प्रदर्शन में काफी अच्छा सुधार हुआ है और 85% का रिटर्न दिया है। यदि पिछले 6 महीने की बात करें तो 100% का रिटर्न दे दिया है। दिनांक 1 फरवरी 2024 से प्रॉफिट बुकिंग शुरू हो गई है। 

Manugraph India Ltd ने दिनांक 29 सितंबर 2006 को बड़े धूमधाम के साथ शेयर मार्केट में एंट्री मारी थी परंतु 2 साल बाद 5 दिसंबर 2008 को यह कंपनी स्टॉक मार्केट के फर्श पर पड़ी दिखाई दी। आईपीओ के समय इश्यू प्राइस 237 रुपए था। दो साल बाद लोग ₹37 में खरीदने को तैयार नहीं थे। तब से कंपनी लगातार संघर्ष कर रही है। पिछले 5 साल में लगभग 5% का रिटर्न दिया है लेकिन पिछले 1 साल में प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। पिछले 52 हफ्तों में 72% का रिटर्न दिया है। इन्वेस्टर्स को पिछले 6 महीने में 63% का रिटर्न मिला है और पिछले 1 महीने में 28% की कमाई हुई है। 2 फरवरी को इसमें भी प्रॉफिट बुकिंग शुरू हुई है। 

Panama Petrochem Ltd 14 अक्टूबर 2011 से स्टॉक मार्केट में है। लॉकडाउन के टाइम को छोड़ दें तो कंपनी का परफॉर्मेंस लगातार पॉजिटिव चल रहा है। आईपीओ सब्सक्राइब करने वाले आज की तारीख में 960% के मुनाफे में हैं। पिछले 5 सालों में 215% का फायदा हुआ है, लेकिन पिछले 1 साल से कंपनी का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 52 हफ्तों में मात्र 2.58 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 6 महीने में लगभग 14% की वृद्धि हुई है। (Data source Google Finance) 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!