Upcoming IPO - मात्र ₹15000 में हेल्थ केयर कंपनी में साझेदारी का मौका, 3000 से ज्यादा कर्मचारी

Bhopal Samachar
कहते हैं कि भारत में लोग दो कैटिगरीज पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च करते हैं। एजुकेशन और मेडिसिन। यदि आप भी सहमत हैं और हेल्थ केयर इंडस्ट्रीज में भविष्य में होने वाली ग्रोथ का फायदा उठाना चाहते हैं तो मात्र ₹15000 का निवेश करके आप दिल्ली के नजदीक फरीदाबाद की कंपनी में साझेदार बन सकते हैं। इस कंपनी में 3000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और कंपनी का रेवेन्यू 3306 करोड रुपए है। 

About Entero Healthcare Solutions Limited in Hindi

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड की स्थापना सन 2018 में हुई थी। Prabhat Agrawal, Prem Sethi, and OrbiMed Asia III Mauritius Limited इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। यह कंपनी हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स की डिस्ट्रीब्यूटर है। इस कंपनी के टेक प्लेटफार्म के माध्यम से फार्मेसियों, अस्पताल और क्लीनिक को अपने हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन करने की सुविधा प्राप्त होती है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि 1900 हेल्थ केयर प्रोडक्ट निर्माता से कंपनी के अच्छे संबंध है और 31 मार्च 2023 की स्थिति में कंपनी द्वारा 6400 उत्पादों की स्टॉक कीपिंग की जा रही थी। 

कंपनी द्वारा बताया गया है कि उसके पास भारत के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 37 शहरों में 73 वेयरहाउस हैं। 31 मार्च 2023 की स्थिति में भारत के 495 जिलों में 81,400 से अधिक फार्मेसी और 3,400 से अधिक अस्पताल उसके ग्राहकों की सूची में शामिल थे। कंपनी के नियमित कर्मचारियों की संख्या 3014 है। 

Entero Healthcare Solutions Limited Financial Information 

  • कंपनी की संपत्ति 833 करोड़ से बढ़कर 1308 करोड़ हो गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 1784 करोड़ से बढ़कर ₹3306 करोड़ हो गया है। 
  • Net Worth 487 करोड़ से बढ़कर 598 करोड़। 
  • कंपनी पर बैंक लोन और बाजार की उधारी 114 करोड़ से बढ़कर 373 करोड़। 
  • कंपनी का Profit After Tax - 15 करोड़ का घाटा 11 करोड़ रह गया है। 
  • उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि पिछले 1 साल में कंपनी का रेवेन्यू 30.84% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 62.28% बढ़ गया है। 

Entero Healthcare Solutions IPO open closing listing date

  • आईपीओ ओपन करने की तारीख 9 फरवरी 2024 है। 
  • एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ की क्लोजिंग डेट 13 फरवरी 2024 है। 
  • अलॉटमेंट बुधवार 14 फरवरी को और रिफंड्स 15 फरवरी को प्राप्त होंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 15 फरवरी को होंगे। 
  • मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की तारीख 16 फरवरी 2024 मिली है। 

Entero Healthcare Solutions IPO shoe price lot size investment 

  • Face Value ₹10 per share
  • Price Band ₹1195 to ₹1258 per share
  • Lot Size 11 Shares 
  • Investment ₹13,838 से ₹193,732

Entero Healthcare Solutions IPO GMP Trend

कंपनी की ओर से दिनांक 6 फरवरी को आईपीओ प्राइस ओपन किया गया है। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस कंपनी के मामले में ग्रे मार्केट ना तो पॉजिटिव है और ना ही नेगेटिव। उम्मीद है कि आईपीओ के ओपन होने से पहले ग्रे मार्केट की ओर से कोई स्पष्ट संकेत मिल पाएगा। डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!