Upcoming IPO - सिर्फ चार दिन में 25% रिटर्न का GMP Trend, 6 साल पुरानी महाराष्ट्र की कंपनी

नांदेड़ महाराष्ट्र में स्थापित 6 साल पुरानी एग्रो फूड कंपनी का आईपीओ आने वाला है। कंपनी पिछले 3 साल से प्रॉफिट में है एवं आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। शायद यही कारण है कि ग्रे मार्केट के विशेषज्ञ ने इस कंपनी के आईपीओ प्राइस पर ₹30 का प्रीमियम घोषित किया है। यानी जो कोई भी इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने में सफल हो जाएगा उसे मात्र चार दिनों में 25% रिटर्न मिलने की संभावना है। 

About M.V.K. Agro Food Product Ltd in Hindi

कंपनी की स्थापना सन 2018 में हुई थी। Marotrao Vyankatrao Kawale, Sagarbai Marotrao Kawale, Ganeshrao Vyankatrao Kawale, Kishanrao Vyankatarao Kawale and Sandip Marotrao Kawale इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का ऑफिस Kusumnagar, At Post Waghalwada, Umari, Nanded – 431 807 में है। इस कंपनी द्वारा इंटीग्रेटेड शुगर और अन्य संबंधित प्रोडक्ट्स का उत्पादन किया जाता है। PepsiCo Holdings India Private Limited, Parle Biscuits Private Limited and Britannia Industries Limited जैसी कंपनियां ब्रोकर के माध्यम से एमवीके एग्रो फूड प्रोडक्ट लिमिटेड के प्रोडक्ट्स खरीदती है। 

उपरोक्त के अलावा Sakuma Exports Limited, Indian Sugar Exim Corporation, Garden Court, and HRMM Agro Overseas Private Limited इत्यादि कंपनियां एमवीके एग्रो फूड प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्ट्स भारत के बाहर विदेशों में निर्यात करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट महाराष्ट्र राज्य के नांदेड़ में स्थित है। 

M.V.K. Agro Food Product Ltd Financial Information 

कंपनी का कहना है कि पिछले 1 साल में कंपनी का रेवेन्यू 29.18% कम हुआ है। जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 18.2% बढ़ गया है। यानी कंपनी अपने प्रोडक्ट पर पहले से ज्यादा प्रॉफिट बना रही है। शेयर बाजार में 65.88 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट लेने के लिए आई है। इस धनराशि से कंपनी नांदेड़ महाराष्ट्र वाले प्लांट में greenfield unit की स्थापना करेगी। इसके अलावा Ethanol और  Bio-CNG and Fertilizer का कारोबार करेगी। कंपनी के ऊपर बैंक लोन और बाजार की उधारी लगभग 63 करोड रुपए है परंतु कंपनी अपना पूरा फोकस अपने प्रोफिट पर रखना चाहती है। 

M.V.K. Agro Food IPO opening closing listing Investment GMP trend

  • कंपनी का आईपीओ दिनांक 29 फरवरी 2024 को ओपन होगा। 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट 4 मार्च 2024 है। 
  • अलॉटमेंट 5 मार्च और रिफंड्स 6 मार्च को होंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट भी 6 मार्च को होंगे। 
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की लिस्टिंग की तारीख 7 मार्च 2024 घोषित की गई है। 
  • Face Value ₹10 per share
  • Price ₹120 per share
  • Lot Size 1200 Shares 
  • Investment ₹144,000
  • GMP trend 25% 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });