Upcoming IPO - मात्र डेढ़ लाख में इंदौर की कंपनी में साझेदारी का मौका, 4 देश में एक्सपोर्ट

कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट्स का उत्पादन करने वाली इंदौर मध्य प्रदेश की कंपनी का आईपीओ आने वाला है। मात्र 136000 रुपए में इस कंपनी की साझेदारी मिल सकती है। कंपनी की तरफ से प्रत्येक साझेदार को 2000 Shares ऑफर किए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि भारत के बीच से ज्यादा राज्यों में उसका कारोबार फैला हुआ है और चार देशों में उसके प्रोडक्ट एक्सपोर्ट होते हैं। 

About Italian Edibles Limited in Hindi 

इटालियन एडिबल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2009 में हुई थी। Mr. Ajay Makhija and Mr. Akshay Makhija इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का ऑफिस इंदौर मध्य प्रदेश में स्थित है। यह कंपनी विभिन्न प्रकार के कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती है। Rabdi [Meethai Sweet], milk paste, chocolate paste, lollipops, candies, jelly sweets, multigrain puffed buns, बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले प्रोडक्ट हैं। 

कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि उसके प्रोडक्ट पूरे भारत में उपलब्ध हैं। आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरला, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों से कंपनी को अच्छा बिजनेस मिलता है। भारत के अलावा नाइजीरिया, यमन, सिनेगल, और सूडान में इस कंपनी के प्रोडक्ट निर्यात किए जाते हैं। 

कंपनी की ओर से बताया गया है कि 31 अगस्त 2023 की स्थिति में कंपनी की ग्राहक सूची में निम्न नाम सबसे महत्वपूर्ण थे। 
  • Chocolate World, 
  • Yuvraj Agency, 
  • Bakewell Biscuits Private Limited, 
  • R. K. Prabhavati Tarders, 
  • Mamta Stores, 
  • Ma Laxmi Traders, 
  • Suria Distributor, 
  • Dharpal Premchand Ltd (BABA) Group. 

Italian Edibles Limited Financial Information 

  • कंपनी की संपत्ति 39 करोड़ से बढ़कर 41 करोड़ हो गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 49 करोड़ से बढ़कर 63 करोड़ हो गया है। 
  • Net Worth 5 करोड़ से बढ़कर लगभग 11 करोड़। 
  • Reserves and Surplus 4 करोड़ से बढ़कर 9 करोड़। 
  • बैंक लोन और बाजार की उधारी के बारे में कंपनी द्वारा कोई घोषणा नहीं की गई है। 
  • Profit After Tax 86 लाख से बढ़कर लगभग 3 करोड़ हो गया है। 
उपरोक्त आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि पिछले 1 साल में उसका रेवेन्यू 16.1% काम हुआ है लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स  229.4% बढ़ गया है।

Italian Edibles IPO open closing listing date

  • आईपीओ दिनांक 2 फरवरी 2024 को ओपन होगा। 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट 7 फरवरी 2024 है। 
  • अलॉटमेंट 8 फरवरी रिफंड्स 9 फरवरी को होंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 9 फरवरी को होंगे। 
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की तारीख 12 फरवरी 2024 घोषित की गई है। 

Italian Edibles IPO Issue price Lot size Investment 

  • Face Value ₹10 per share
  • Price ₹68 per share
  • Lot Size 2000 Shares 
  • Investment ₹136,000

Italian Edibles IPO GMP Trend and Review

कंपनी द्वारा अपना आईपीओ प्राइस दिनांक 29 जनवरी को घोषित किया गया। ग्रे मार्केट के गणितज्ञों ने कंपनी द्वारा निर्धारित की गई शेयर्स की कीमत को उचित माना है। GMP Trend के अनुसार लिस्टिंग वाले दिन शेयर मार्केट में इस कंपनी के शेयर्स की डिमांड ज्यादा नहीं रहेगी। इसलिए कोई प्रीमियम घोषित नहीं किया गया है। यदि इस पूर्वानुमान को सही माना जाए तो जो कोई भी इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करेगा उसे लिस्टिंग वाले दिन कोई प्रॉफिट नहीं होगा। जहां तक कंपनी के भविष्य का सवाल है तो Dilip Davda -SEBI registered Research Analyst-Mumbai का कहना है कि इस कंपनी के आईपीओ को अवॉइड करना चाहिए। फिलहाल इस कंपनी में इन्वेस्ट करना फायदे का सौदा नहीं होगा। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });