Upcoming IPO - मात्र एक सप्ताह में 53 से 176% तक रिटर्न कमाने का मौका - GMP Trend

Bhopal Samachar
दिनांक 27 फरवरी से 29 फरवरी के बीच टोटल 6 कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों ने कैलकुलेट किया है कि इनमें से चार कंपनियों की Estimated Listing Price उनके Price Band से कहीं अधिक होगी। यह 53 से 176% तक हो सकती है। यानी जो कोई भी इन चार कंपनियों के आईपीओ सब्सक्राइब करने में सफल हो जाएगा, उसे पत्र एक सप्ताह के भीतर 53 से 176% तक का मुनाफा हो सकता है। 

Upcoming IPO - फरवरी के लास्ट वीक में 6 कंपनियां आ रही है

  • Platinum Industries - ओपनिंग 27 फरवरी, क्लोजिंग 29 फरवरी, लिस्टिंग 5 मार्च।
  • Exicom Tele-Systems - ओपनिंग 27 फरवरी, क्लोजिंग 29 फरवरी, लिस्टिंग 5 मार्च।
  • Purv Flexipack - ओपनिंग 27 फरवरी, क्लोजिंग 29 फरवरी, लिस्टिंग 5 मार्च।
  • Bharat Highways InvIT - ओपनिंग 28 फरवरी, क्लोजिंग 1 मार्च, लिस्टिंग 6 मार्च।
  • Mukka Proteins - ओपनिंग 29 फरवरी, क्लोजिंग 4 मार्च, लिस्टिंग 7 मार्च।
  • M.V.K. Agro Food - ओपनिंग 29 फरवरी, क्लोजिंग 4 मार्च, लिस्टिंग 7 मार्च। 

Upcoming IPO GMP Trend - 25 फरवरी की स्थिति में

  • Platinum Industries - 52.63%
  • Exicom Tele-Systems - 91.55%
  • Purv Flexipack - 176.06%
  • Bharat Highways InvIT - 0%
  • Mukka Proteins - 53.57%
  • M.V.K. Agro Food - 0% 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!