Upcoming IPO - मात्र चार दिन में 96% रिटर्न GMP Trend, दिल्ली की 30 साल पुरानी कंपनी

सौर पैनल बनाने वाली 30 साल पुरानी दिल्ली की कंपनी का आईपीओ आने वाला है। कंपनी ने अपने ₹10 मूल्य के शेयर की कीमत 115 रुपए मांगी है परंतु ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि इस कंपनी के शेयर्स की डिमांड स्टॉक मार्केट में पहले दिन से ही काफी ज्यादा रहेगी। उनके अनुसार Estimated Listing Price 226 रुपए होगी। यानी जो कोई भी इस कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब कर लेगा उसे मात्र चार दिनों में 96% से अधिक रिटर्न मिलने की संभावना है। 

About Alpex Solar Limited in Hindi

अल्पेक्स सोलर लिमिटेड कंपनी की स्थापना संधि 1993 में हुई थी। Mr. Ashwani Sehgal, Mrs. Monica Sehgal and Mr. Vipin Sehgal इस कंपनी के प्रमोटर हैं। यह कंपनी सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाले सौर पैनल का निर्माण करती है। कंपनी का कहना है कि वह monocrystalline and polycrystalline cell प्रौद्योगिकी का उपयोग करती है। कंपनी की प्रोडक्शन यूनिट नोएडा में और उसके ऑफिस भारत की राजधानी दिल्ली, मुंबई, हिमाचल प्रदेश, चित्तौड़गढ़, जयपुर, तिरुपुर और लुधियाना में है। कंपनी के ग्राहकों में प्रमुख नाम इस प्रकार है:- 
  • Solarworld Energy Solutions Pvt Ltd, 
  • BVG India Limited, 
  • Tata Power, 
  • Hild Energy Private Limited, 
  • Shakti Pumps India Limited.

Alpex Solar Limited Financial Information

  • कंपनी की संपत्ति 99 करोड़ से बढ़कर 125 करोड़ हो गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू लगभग 150 करोड़ से बढ़कर लगभग 196 करोड़ हो गया है। 
  • Net Worth 37 करोड़ से बढ़कर 49 करोड़। 
  • Reserves and Surplus 31 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़। 
  • कंपनी पर बैंक लोन और बाजार की उधारी 29 करोड़ से बढ़कर 47 करोड़ हो गई है। 
  • Profit After Tax 3 करोड़ से बढ़कर लगभग 4 करोड़ हो गया है। 
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि पिछले 1 साल में कंपनी का रेवेन्यू 16.25% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 1849.43% बढ़ गया है। 

Alpex Solar IPO open closing listing date

  • कंपनी का आईपीओ दिनांक 8 फरवरी को ओपन होगा। 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट 12 फरवरी है। 
  • अलॉटमेंट 13 फरवरी और रिफंड्स 14 फरवरी को होंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 14 फरवरी को होंगे। 
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की तारीख 15 फरवरी 2024 घोषित की गई है। 

Alpex Solar IPO issue price lot size investment 

  • Face Value ₹10 per share
  • Price Band ₹109 to ₹115 per share
  • Lot Size 1200 Shares 
  • investment ₹138,000 
समाचार लिखे जाने तक शेयर बाजार के किसी भी ब्रोकर अथवा अधिकृत एनालिस्ट द्वारा इस आईपीओ के बारे में कोई परामर्श जारी नहीं किया गया है। डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });