Upcoming IPO - मात्र डेढ़ लाख रुपए में इंदौर की फार्मा कंपनी में साझेदारी का मौका

Bhopal Samachar
इंदौर मध्य प्रदेश की 23 साल पुरानी दवा कंपनी अपना आईपीओ लेकर आई है। मात्र ₹126,400 में आप इस कंपनी के साझेदार बन सकते हैं। शेयर बाजार के ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर्स पर ₹12 प्रीमियम घोषित किया गया है। यानी जो कोई भी इस कंपनी की आईपीओ को सब्सक्राइब करेगा उसे लिस्टिंग वाले दिन 27 फरवरी को अपने इन्वेस्टमेंट पर 15% का फायदा हो जाएगा। 

About Zenith Drugs Limited in Hindi

ज़ेनिथ ड्रग्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2000 में हुई थी। Mr. Sandeep Bhardwaj, Mr. Bhupesh Soni and Mr. Ajay Singh Dassundi इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। इनकी शेयर होल्डिंग 100% है। कंपनी दावा कर दिए कि वह उच्च गुणवत्ता वाली और किफायती दावों का निर्माण करती है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने इस कंपनी को 600 से अधिक उत्पादन की मंजूरी दी है जिसमें से 325 का उत्पादन किया जा रहा है। इस कंपनी के प्रोडक्ट्स भारत के बाहर सेंट्रल अमेरिका, मॉरीशस और दक्षिण पूर्व एशिया सहित 10 से अधिक देशों में सप्लाई होते हैं। इसके अलावा यह कंपनी, दूसरी कुछ प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के लिए भी दवाइयां के उत्पादन का काम करती है। 

product portfolio of the company 

  • ORS Powder;
  • Liquid Orals;
  • Ointments;
  • Liquid Externals; and
  • Capsules 

Zenith Drugs Limited Financial Information

कंपनी की ओर से केवल दो फाइनेंशियल ईयर का डाटा शेयर किया गया है। कंपनी के रेवेन्यू में 24.85% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 64.7% की वृद्धि हुई है। कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष का 30 सितंबर 2023 की स्थिति का डाटा भी शेयर किया है। इसमें कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में लगभग 100% की वृद्धि की संभावना है। जबकि कंपनी के रेवेन्यू में समान अनुपात में वृद्धि की संभावना नजर नहीं आ रही है यानी कंपनी इस साल, पहले से अधिक प्रॉफिट मार्जिन बना रही है। यह कंपनी स्टॉक मार्केट में 40.68 रुपए का इन्वेस्टमेंट लेने आई है। फिलहाल कंपनी के ऊपर बैंक लोन और अन्य उधारी मिलकर लगभग 29 करोड रुपए का कर्जा है। 

Zenith Drugs Limited इन्वेस्टर्स के पैसे का क्या करेगी

  1. कंपनी एक नई यूनिट शुरू करना चाहती है जिसके लिए मशीन और इक्विपमेंट खरीदेंगे। 
  2. कैपिटल की जरूरत पूरी हुई ताकि और अधिक बैंक लोन और बाजार से कर्जा नहीं लेना पड़ेगा। 
  3. जो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट अभी चल रही है उसे अपग्रेड करेंगे। 

Zenith Drugs IPO Review 

Dilip Davda -SEBI registered Research Analyst-Mumbai का मानना है कि कंपनी का भविष्य अच्छा है। उन्होंने अपने फॉलोवर्स को सलाह दी है कि कुछ समय के लिए इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना फायदेमंद होगा। हालांकि उन्होंने 1 साल से अधिक के इन्वेस्टमेंट के बारे में कोई खास बात नहीं की है। यानी इस कंपनी में तीन से 6 महीने के लिए इन्वेस्ट करके अपना प्रॉफिट बुक किया जा सकता है। 

Zenith Drugs IPO open closing listing date

  • कंपनी का आईपीओ 19 फरवरी को ओपन होगा। 
  • Zenith Drugs IPO की क्लोजिंग डेट 22 फरवरी 2024 है। 
  • अलॉटमेंट 23 फरवरी और रिफंड्स 26 फरवरी को होंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 26 फरवरी को होंगे। 
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की तारीख 27 फरवरी घोषित की गई है। 

Zenith Drugs IPO issue price investment GMP Trend 

  • Face Value ₹10 per share
  • Price Band ₹75 to ₹79 per share
  • Lot Size 1600 Shares 
  • Investment ₹126,400
  • GMP Trend 15.19%
डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!