मध्य प्रदेश शासन, परिवहन विभाग द्वारा साल 2023 का डाटा जारी किया है। सभी लोग इन आंकड़ों का अपने तरीके से निष्कर्ष निकाल रहे हैं। इसी क्रम में एक निष्कर्ष यह भी है कि, उपरोक्त आंकड़े मध्य प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस की ईमानदारी और सक्रियता को प्रमाणित करते हैं। इस मामले में भोपाल की पुलिस नंबर वन पर है। दूसरे और तीसरे नंबर पर छिंदवाड़ा और रीवा का नाम आता है। मजेदार बात है कि टॉप 10 की लिस्ट में इंदौर नहीं है।
MP - किस जिले की पुलिस ने कितने चालान बनाए
- भोपाल 35552
- छिंदवाड़ा 33597
- रीवा 28975
- ग्वालियर 27390
- जबलपुर 25934
- बालाघाट 23126
- श्योपुर 15519
- नरसिंहपुर 15408
- सीधी 14786
- झाबुआ 14957
परिवहन विभाग की रिपोर्ट के कुछ और निष्कर्ष
- इंदौर के लोग सबसे ज्यादा तेज गति से वाहन चलाते हैं।
- इंदौर के लोग सबसे ज्यादा रेड लाइट जंप करते हैं।
- भोपाल के लोग रेड लाइट कभी जंप नहीं करते।
- इंदौर के लोग हेलमेट पहनकर चलते हैं।
- भोपाल के लोग हेलमेट पहनना पसंद नहीं करते।
- छिंदवाड़ा के लोग CAR ड्राइव करते समय सीट बेल्ट नहीं बांधते।
- अनूपपुर के लोग भी CAR ड्राइव करते समय सीट बेल्ट नहीं बांधते।
- ग्वालियर में ड्रिंक एंड ड्राइव की सबसे ज्यादा मामले।
- ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में इंदौर नंबर दो पर।
- ग्वालियर में लोग चलती गाड़ी में मोबाइल पर बात करते हैं।
- भोपाल और जबलपुर में मोबाइल पर बात करने के लिए लोग गाड़ी रोक देते हैं।
आंकड़ों के निष्कर्ष
यह सभी आंकड़े मध्य प्रदेश शासन के परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए हैं यानी, केवल उतने ही है जितने मैदान पर मौजूद अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड में दर्ज किए गए थे। हम सब जानते हैं कि यदि 100% ईमानदारी से काम किया जाए तो सभी आंकड़े 10X या फिर इससे कहीं ज्यादा हो जाएंगे। इसीलिए हमने कहा कि, उसे जिले की पुलिस सबसे ज्यादा ईमानदार है जिसने रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा आंकड़े दर्ज किए।
🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सब की डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।