मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा - 13 जिलों में जिला परियोजना समन्वयक प्रतिनियुक्ति हेतु - MP NEWS

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, समग्र शिक्षा अभियान मिशन अंतर्गत 13 जिलों में रिक्त जिला परियोजना समन्वयक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर आने के इच्छुक स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक / प्राचार्य.उ.मा.वि. / हाईस्कूल संवर्ग/व्याख्याताओं के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। 

जिला परियोजना समन्वयक पद के लिए निर्धारित अर्हता

जिला परियोजना समन्वयक के पद पर पदस्थापना म.प्र. के किसी भी जिले में की जा सकती है। उपरोक्त अधिकारियों को अपना आवेदन पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र में प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 07.03.2024 निर्धारित है। निर्धारित समयसीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।
(अ) स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक / प्राचार्य, उ.मा.वि./ हाईस्कूल संवर्ग / व्याख्याता
(ब) बी.एड होना अनिवार्य होगा। (स) आयु सीमा: 01.01.2024 को 56 वर्ष से अधिक न हो।

अन्य महत्वपूर्ण बातें 

  1. लिखित परीक्षा दिनांक 13 मार्च 2024 को एवं इंटरव्यू लिखित परीक्षा के तत्काल बात आयोजित किए जाएंगे। 
  2. लिखित परीक्षा के लिए 75 अंक और साक्षात्कार के लिए 25 अंक निर्धारित हैं। 
  3. लिखित परीक्षा में न्यूनतम 40 अंक और लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में मिलाकर टोटल 65 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अर्थात यदि लिखित परीक्षा में 65 तक प्राप्त होते हैं तो साक्षात्कार में जीरो अंक भी चलेंगे। 
  4. इस परीक्षा के माध्यम से केवल मेरिट सूची का निर्धारण होगा। नियुक्ति नहीं मिलेगी। 
  5. अगले 3 साल में जब भी कोई पद रिक्त होगा, मेरिट सूची के आधार पर नियुक्त की जाएगी। 

अधिक जानकारी के लिए कृपया एमपी एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध नोटिफिकेशन और सामान्य शर्तों का अध्ययन करें। इस समाचार में नोटिफिकेशन की डाउनलोड कॉपी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप अपलोड की गई है। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });