BHOPAL NEWS - आबिद भाई के GAME ZONE और रिजवान भाई के रिजॉर्ट पर कलेक्टर की JCB

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में कलेक्टर की टीम ने आबिद अंसारी के गेम जोन और रिजवान खान के रिसोर्ट पर बुलडोजर चला दिया। अधिकारियों ने बताया कि, अवैध निर्माण था जिसे गिरा दिया गया है। इसके अलावा अवैध प्लॉट भी काटे जा रहे हैं। 

भोपाल प्रशासन की परमिशन के बिना गेम जोन और रिसॉर्ट बना लिए थे

एसडीएम बैरागढ़ विनोद सोनकिया ने बताया कि पलासी और बड़वाई में बड़ी संख्या में बिना अनुमति के व्यावसायिक गतिविधियों के साथ अवैध रूप से प्लाटिंग किए जाने की शिकायतें थी। कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम के साथ पुलिस और नगर निगम की टीम के साथ पलासी गांव पहुंचे। मौके पर गेम जोन से लेकर बड़े-बड़े डोम में रिसोर्ट और व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होना पाया गया। इसके साथ ही बड़े स्तर पर प्लाटिंग भी की जा रही थी। प्रशासन ने सभी से संबंधित जमीन और उस पर निर्माण की अनुमति संबंधी कागजात मांगे। इस संबंध कोई भी किसी तरह की अनुमति संबंधी कागजात उपलब्ध नहीं करा सके। इसके बाद सभी निर्माण को गिरा दिया गया।

उषा जैन, मुर्तुजा अली और रशीद खान के गार्डन और अवैध प्लॉट पर भी JCB

एसडीएम ने बताया कि ग्राम बड़वाई में आबिद अंसारी ने गेम जोन बनाया था। वहीं ग्राम पलासी में करीब सवा एकड़ में रिजवान खान ने रिसार्ट बिना किसी अनुमति के बनाया था। यहीं पर एक क्षेत्र में उषा जैन, मुर्तुजा अली और रशीद खान के अवैध प्लाटिंग और गार्डन पर बुलडोजर चला गया है। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!