BHOPAL NEWS - सभी मस्जिदों में पुलिस और प्रशासन की तैनाती, रमजान विशेष


पवित्र रमजान माह के अवसर पर भोपाल जिले के सभी मस्जिदों, मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर नमाज एवं तरावीह आयोजित की जाती है। लोकसभा निर्वाचन - 2024 के लिए आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने से विभाग से संबंधित सभी व्यवस्था एवं कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी व्यवस्थाओं के लिए पुलिस आयुक्त भोपाल सभी मस्जिदों, मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, आयुक्त नगर पालिक निगम मजिस्दों, मुस्लिम के धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई एवं शुद्ध पेयजल एवं अनिशमन वाहनों फायर बिग्रेड की तैनाती, पुलिस अधीक्षक देहात धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त जोन-1,2,3,4 आवश्यक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त यातायात धार्मिक स्थलों के आवागमन के मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से संचालन एवं पार्किंग की व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करें।

इसी तरह अधीक्षण यंत्री शहर मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विवि कंपनी लि. पर्याप्त एवं निरंतर विद्युत प्रवाह बना रहे तथा कार्यक्रम के पहुँच मार्गों में आने वाले बिजली के तारों को व्यवस्थित करना, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी / सिविल सर्जन, जय प्रकाश चिकित्सालय 1250, डीन /अधीक्षक, गांधी मेडिकल कॉलेज, हमीदिया अस्पताल आस्मिक चिकित्सा के लिए डॉक्टरों के दल, 108 एंबुलेंस साथ ही आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में बेड / ऑक्सीजन सिलेंडर मय चिकित्सकों की व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री संभाग 1,2 एवं नया भोपाल संभाग लोक निर्माण स्थलों पर सुरक्षा बैरिकेटिंग की व्यवस्था, मार्ग पर रोड के गड्ढों को दुरूस्त कर मार्गों का सुदृढ़ीकरण करना, कमांडेट, होमगार्ड, राज्य आपदा प्रबंधन घाटों के किनारों पर स्थित मस्जिदों के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के लिए गोताखोरों सहित बचाव संसाधनों के तैनात एवं सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने- अपने क्षेत्रांतर्गत मस्जिदों, मुस्लिम के धार्मिक स्थलों पर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

लोकसभा निर्वाचन - 2024 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत अपने विभाग से संबंधित आवश्यक सभी व्यवस्था एवं कार्यवाही प्राथमिकता के तहत किया जाना सुनिश्चित करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });