BHOPAL RAIL SAMACHAR - रानी कमलापति अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल की संचालन अवधि बढ़ाई

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति

जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.06.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.06.2024 तक चलती रहेगी।
इससे पूर्व गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को दिनांक 28.03.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को दिनांक 31.03.2024 तक चलाने का निर्णय लिया गया था, जिसे क्रमशः दिनांक 27.06.2024 तथा 30.06.2024 तक बढ़ाया गया है। 

सीहोर स्टेशन पर ओवरनाइट एक्सप्रेस सहित दो जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव 

रेल प्रसाशन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महाशिवरात्रि मेले के अवसर पर पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी ट्रेनों का सीहोर रेलवे स्टेशन पर दिनांक 05 मार्च से 17 मार्च 2024 तक 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। 
 
1) गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 05 मार्च से 17 मार्च 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सीहोर रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान सुबह 09:40/09:42 बजे और गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 05 मार्च से 17 मार्च 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सीहोर रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान सायं 17:56/17:58 बजे अस्थाई ठहराव रहेगा।

2) गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस दिनांक 05 मार्च से 17 मार्च 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सीहोर रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान रात 22:17/22:19 बजे और गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस दिनांक 04 मार्च से 17 मार्च 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सीहोर रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान सुबह 06:08/06:10 बजे अस्थाई ठहराव रहेगा।  

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });