पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल की जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने होली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा- रानी कमलापति-रीवा के मध्य 02-02 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01704 रीवा- रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.03.2024 एवं 31.03.2024 को रीवा से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 01.55 बजे बीना, 03.00 बजे विदिशा एवं 04.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01703 रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 31.03.2024 एवं 01.04.2024 को रानी कमलापति स्टेशन से 06.25 बजे प्रस्थान कर 07.23 बजे विदिशा, 09.30 बजे बीना एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 17.00 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कम्पोजीशन :- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
रेलगाड़ी के हाल्ट :- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा,दमोह,सागर,बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।
रतलाम मंडल में दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
पश्चिम रेलवे, रतलाम मण्डल में धोसवास-नामली स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ-
1.गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 18.03.2024 एवं 19.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
2.गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 19.03.2024 एवं 20.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-उज्जैन-नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
3.गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद–जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 18.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-उज्जैन-नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
4.गाड़ी संख्या 12719 जयपुर - हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 20.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
5.गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 19.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।