मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग में सालों से संघर्ष कर रहे अतिथि शिक्षकों की जानकारी अपडेट होने का कार्य इन दिनों GFMS PORTAL पर चल रहा है, जिसमें अतिथि शिक्षकों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भोपाल समाचार ने इस समस्या को सरकार तक पहुंचाया
इन्हीं सभी दिक्कतों का सामना करने वाले अतिथि शिक्षकों के लिए भोपाल समाचार डॉट कॉम द्वारा इस खबर को प्रमुखता से लिफ्ट कराया गया। इसके बाद एक बार फिर से लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अतिथि शिक्षकों की जानकारी अपडेट करने की डेट को 26 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार द्वारा पूर्व में प्रकाशित अतिथि शिक्षकों से संबंधित खबर को डिटेल में पढ़ सकते हैं।
Official Document direct link
गौरतलब है कि DPI,लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिनांक 15 मार्च 2024 को आदेश जारी कर अतिथि शिक्षकों की जानकारी अपडेट करने की डेट को 16 मार्च 2024 के स्थान पर अब 26 मार्च 2024 कर दिया गया है। यहां क्लिक करके DPI द्वारा जारी नोटिस को डिटेल में पढ़ सकते हैं। एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
अतिथि शिक्षकों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण समाचारों को पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें