Central Government employees da news - केंद्रीय कैबिनेट में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मंजूर

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कर्मचारियों को होली का गिफ्ट दे दिया है। आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता की नवीन दर को मंजूर कर लिया गया। इसका सीधा फायदा 49 लाख से अधिक सरकारी केंद्रीय कर्मचारी और लगभग 68 लाख पेंशनर्स को होगा। 

केंद्रीय कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होली गिफ्ट

भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने आज हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। कहा गया है कि 1 जनवरी 2024 से बढ़ा DA लागू होगा। सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने को मंजूरी दी है। डीए को आम तौर पर साल में दो बार जनवरी और जुलाई में रिवाइज किया जाता है। इसके साथ ही अब DA 50 फीसदी हो गया है। डीए बढ़ोतरी से 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

कैबिनेट की मीटिंग के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 4 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि DA बढ़ोतरी से 12,868.72 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा। जबकि इससे 49.18 लाख मौजूदा कर्मचारियों को फायदा होगा। ⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!