मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी के नाम जारी सर्कुलर में ऐसे सभी अतिथि शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है, जिनका DATA अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली (Guest Faculties Management System) में दर्ज नहीं है।
सभी जिला शिक्षा अधिकारी अतिथि शिक्षकों की जानकारी भेजें
श्री डी.एस. कुशवाह, संचालक, लोक शिक्षण मध्य प्रदेश द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विद्यालयों में शिक्षकों के अवकाश तथा अन्य कारणों से उपस्थित नही होने से शार्ट टर्म रिक्तियों के विरूद्ध आमंत्रित अतिथि शिक्षकों की जानकारी दिनांक 20 सितंबर 2023 को जारी पत्र क्रमांक 256 द्वारा चाही गई थी, जिसमें संकुल प्राचार्य द्वारा GFMS पोर्टल पर शॉर्ट टर्म रिक्तियों के विरूद्ध रिक्वेस्ट प्रेषित की गई एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित किया गया है, ऐसी शॉर्ट टर्म रिक्तियों के विरुद्ध यदि अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है, तो उनकी जानकारी संलग्न प्रपत्रानुसार लिंक https://docs.google.com/spreadsheets/d/1kPdPT2HQ6iCvZIEadSTG5YSp36HN55BV b6dX7vPLrx4/edit?usp=sharing द्वारा गूगल शीट में दर्ज कर हस्ताक्षरित कॉपी अपलोड कर ईमेल भी करे।
अतिथि शिक्षकों की जानकारी भेजने की लास्ट डेट 16 मार्च
उक्त परिपेक्ष्य में जिला शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ संकुल प्राचार्यों से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करें, कि संकुल अन्तर्गत किसी भी शॉर्ट टर्म रिक्ति में आमंत्रित अतिथि शिक्षक की पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज हेतु कोई भी प्रकरण शेष नही है। जिला शिक्षा अधिकारी संचालनालय को इस आशय का प्रमाण पत्र प्रेषित करें, कि जिले अन्तर्गत शॉर्ट टर्म रिक्ति से संबंधित कोई भी प्रकरण शेष नही है। उपरोक्तानुसार जानकारी 5 दिवस में दर्ज किया जाना सुनिश्चित करें।
लोक शिक्षण संचालनालय का सर्कुलर जानकारी भेजने हेतु प्रपत्र एवं प्रमाणीकरण का प्रारूप