मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे बड़े कमर्शियल एरिया एमपी नगर में स्थित HOTEL NISARGA Bhopal में कलेक्टर की टीम द्वारा रूटीन जांच पड़ताल की गई। इस दौरान पास पाया गया कि फायर सेफ्टी सिस्टम पूरी तरह से दुरुस्त नहीं है। यानी मेहमानों की सिक्योरिटी से कंप्रोमाइज हो गया है। टीम ने पूरी रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर के पास भेज दी है। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भोपाल द्वारा उपरोक्त जानकारी दी गई।
जांच दल में शामिल अधिकारियों के नाम
जनसंपर्क अधिकारी श्री विजय/अरुण शर्मा द्वारा प्रेस को भेजी गई सूचना क्रमांक/386/105 में लिखा है कि, अनुविभागीय अधिकारी एमपीनगर श्री एल के खरे, तहसीलदार एमपीनगर श्री सुनील वर्मा, फायर ऑफिसर श्री नील, फूड सेफ्टी ऑफिसर श्री जगदीश लोवंशी के संयुक्त दल द्वारा सोमवार को एमपी नगर स्थित होटल आर्च मिनार एवं निसर्ग फायर सिस्टम एवं खाद्य सामग्री संबंधी जांच की गई।
HOTEL ARCH MANOR Bhopal - फायर सिस्टम की एनओसी नहीं
जांच के दौरान पाया कि आर्च मिनार होटल में फायर सिस्टम की एनओसी नहीं पाई गई एवं फायर सिस्टम को ऑपरेट करने वाला ऑपरेटर उपस्थित नहीं पाया गया। किचन मे गंदगी पाई गई जिसे दुरुस्त करने के संबंध में उपस्थित मैनेजर को निर्देश दिए एवं एमपी नगर स्थित होटल निसर्ग की फायर सिस्टम एव फूड सेफ्टी संबंधी जांच की गई। जांच के दौरान पाया की होटल में फायर सिस्टम को ऑपरेट करने वाला ऑपरेटर उपस्थित नहीं है। सेकंड और थर्ड फ्लोर के फायर सिस्टम एक्टिव नही पाए गए, किचन मे गंदगी पाई गई एव फ्रीजर में कई दिन की कटी हुई सब्जी रखी पाई गईं। कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही।