Koura Fine IPO ओपन होते ही 118% GMP Trend, बंपर मुनाफे का लास्ट चांस - Stock market

Bhopal Samachar
Koura Fine Diamond Jewelry Limited का आईपीओ दिनांक 6 मार्च 2024 को ओपन हुआ और पहले ही कार्य दिवस में लगभग 27X सब्सक्राइब हो गया है। ब्रेकिंग न्यूज़ यह है कि ग्रे मार्केट में प्रीमियम की राशि दिनांक 2 मार्च से हर रोज बढ़ती चली जा रही है। आईपीओ ओपनिंग वाले दिन GMP Trend 118% चल रहा था। अभी तक क्लोजिंग होने में काफी टाइम है। यदि आप भी इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए अप्लाई कर दीजिए। क्या पता आपका नाम निकल आए। 

About Koura Fine Diamond Jewelry Limited in Hindi

कंपनी की स्थापना मार्च 2022 में हुई है। Kamlesh Keshavlal Lodhiya इस कंपनी के प्रमोटर हैं। कंपनी का ऑफिस अहमदाबाद गुजरात में है। यह कंपनी कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी लिमिटेड मूल रूप से गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी का थोक व्यापार करती है। कॉरपोरेट बिजनेस की लैंग्वेज में इसे B2B बिजनेस मॉडल कहा जाता है। यह कंपनी गुजरात और उड़ीसा राज्य में कारोबार करती है। 

Koura Fine Diamond Jewelry Limited Financial Information 

दिनांक 31 मार्च 2023 क्लोजिंग डेट में इस कंपनी के पास 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति थी। कंपनी का रेवेन्यू 5.56 करोड रुपए था। नेट वर्थ 2.69 करोड़, रिजर्व्स एंड सरप्लस 2.21 करोड, कंपनी पर बैंक लोन एवं अन्य उधारी 51.80 रुपए और कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 13.41 लाख रुपए था।

Koura Fine Diamond Jewelry IPO opening closing and listing date

  • कंपनी का आईपीओ दिनांक 6 मार्च को ओपन होगा। 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट 11 मार्च है। 
  • अलॉटमेंट 12 मार्च रिफंड 13 मार्च को होंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 13 मार्च को होंगे। 
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की लिस्टिंग की तारीख 14 मार्च घोषित की गई है। 

Koura Fine Diamond Jewelry IPO Investment and GMP Trend 

  • Face Value ₹10 per share
  • Price ₹55 per share
  • Lot Size 2000 Shares 
  • IPO Investment ₹110,000
  • GMP Trend 72.73%

Koura Fine Diamond Jewelry IPO GMP Trend

  1. दिनांक 2 मार्च को आईपीओ प्राइस घोषित होते ही ग्रे मार्केट में ₹10 का प्रीमियम घोषित हो गया था। 
  2. दिनांक 3 मार्च को ₹40 प्रीमियम घोषित कर दिया गया। 
  3. दिनांक 4 मार्च को ₹55 प्राइस वाले आईपीओ पर ₹55 प्रीमियम, यानी 100% प्रीमियम घोषित हो गया। 
  4. दिनांक 5 मार्च को आईपीओ पर प्रीमियम की राशि बढ़ाकर ₹60 कर दी गई यानी 109 प्रतिशत से अधिक। 
  5. दिनांक 6 मार्च को आईपीओ ओपन हुआ लेकिन ग्रे मार्केट में प्रीमियम की रकम आज भी बढ़ गई। ₹65 घोषित हुई है यानी 118 प्रतिशत से अधिक। 
  6. यदि यह पूर्वानुमान सही निकलता है तो जो भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करेगा, लिस्टिंग वाले दिन यानी मंत्र 5 दिन में 118% रिटर्न मिल सकता है। 
 
दूसरी तरफ Dilip Davda -SEBI registered Research Analyst-Mumbai का कहना था कि इस आईपीओ को Avoid कर देना चाहिए। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!