मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिलों से शिक्षाकर्मी, संविदा शाला शिक्षक एवं गुरूजी की जानकारी मांगी है। मामला उनके वेतन से जुड़ा हुआ है। जानकारी भेजने की लास्ट डेट 26 मार्च निर्धारित की गई है।
अध्यापक संवर्ग की सूची जिलेवार चाहिए
श्री केके द्विवेदी, संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेश ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण तथा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे गए पत्र में लिखा है कि, अध्यापक संवर्ग के शासकीय सेवकों को IFMIS में आब्जेक्ट कोड 42 से वेतन आहरण की अनुमति प्रदान की गई है किन्तु आयुक्त कोष एवं लेखा भोपाल द्वारा अध्यापक संवर्ग के शासकीय सेवकों की सूची जिलेवार / डीडीओ वार चाही गई है।
उपरोक्त के संबध में लेख है कि आपके जिले में शिक्षाकर्मी, संविदा शाला शिक्षक एवं गुरूजी तथा अध्यापक संवर्ग के पदों पर कार्यरत लोक सेवक जिनकी नवीन शैक्षणिक संवर्ग में नियुक्ति नही हुई है ऐसे समस्त लोक सेवकों की जानकारी पत्र के साथ संलग्न प्रपत्र में दिनांक 26.3.2024 तक विशेष वाहक के हस्ते हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि आयुक्त कोष एवं लेखा को सूची प्रेषित की जा सकें। कृपया इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दे।
कर्मचारियों से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category-2 में Employee पर क्लिक करें।