मध्य प्रदेश शासन के कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा द्वारा अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रियान्तर्गत स्थल परिवर्तन प्रक्रिया को स्थगित करने के संबंध में, आदेश जारी किया गया है।
आयुक्त, उच्च शिक्षा द्वारा अनुमोदित आदेश, श्री आरके गोस्वामी ओएसडी उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश द्वारा जारी किया गया। इसमें लिखा है कि, क्रमांक 71/34/आउशि/अति. विद्वा./2024, द्वारा म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय के आदेश कमांक आदेश कमांक एफ 1/1/201/2023/38-1, भोपाल, दिनांक 05.10.2023 में अंकित बिन्दु कमांक 8 (स्थल परिवर्तन) के अनुसार आमंत्रित अतिथि विद्वानों को केवल स्थल परिवर्तन की सुविधा प्रदान करने के लिये, दिनांक 14.03.2024 तक महाविद्यालय स्तर से अद्यतन किये गये सम्बन्धित रिक्त पदों पर आमंत्रित अतिथि विद्वानों को स्थल परिवर्तन करने की च्वाइस फिलिंग हेतु कार्यालय द्वारा आदेश क्रमांक 69-70/34/आउशि/अति. विद्वा./2024, दिनांक 15.03.2024 जारी किया था।