MP SCHOOL ADMISSION - उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों में प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन


मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा संचालित जिला स्तर पर स्पष्ट विद्यालय और विकासखंड स्तर पर मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 30 मार्च 2024 घोषित की गई है। 

कक्षा 9 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बताया गया कि, इन विद्यालयों में प्रवेश, राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा कार्यक्रम का विवरण निम्नानुसार है :-
  • परीक्षा की संभावित तिथि: 14 अप्रैल 2024 
  • परीक्षा केन्द्र :- समस्त जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर।
  • आवेदन भरने की अंतिम तिथिः 30 मार्च 2024
  • आवेदन शुल्क 200/- रूपये निर्धारित जो MPONLINE कियोस्क पर देना होगा। इसमें कियोस्क शुल्क भी सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी राशि नहीं देनी होगी। 
परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऐसे विद्यार्थी जो 8वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं वे इस परीक्षा में भाग लेने हेतु पात्र हैं। मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम सी ग्रेड से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण करते हैं वे विद्यार्थी इन विद्यालयों में चयन हेतु पात्र होंगे। 

उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों की विशेषताएं

1. शिक्षण कार्य में पारंगत (बी.एड. / एम.एड.) चयनित स्टाफ ।
2. पृथक-पृथक प्रयोगशालायें।
3. स्मार्ट एवं वर्चुअल क्लासेस ।
4. NCERT पैटर्न पर उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षण।
5. खेल एन.सी.सी. स्काउट/गाइड एवं संगीत की पाठयेत्तर सुविधा।
6. प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हेतु काउंसलिंग / कोचिंग ।
7. जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में छात्रावास सुविधा ।
8. इन विद्यालयों में अध्ययन कर चुके विद्वार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से चयनित होकर प्रतिष्ठित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत् हैं।
9. विद्वार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल।
10. परीक्षा लेने वाली संस्था म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (भोपाल)।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });