MP SCHOOL EDUCATION - कक्षा 9 एवं 11 वार्षिक परीक्षा संचालन एवं मूल्यांकन संबंधी निर्देश

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के नाम कक्षा 9वी एवं कक्षा ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा संचालन एवं मूल्यांकन संबंधी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जो एमपी एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध है एवं इस समाचार में उसकी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराई गई है। सिंगल क्लिक से डाउनलोड कर सकते हैं। 

जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त, परीक्षा केंद्र अध्यक्षों और मूल्यांकन केंद्र अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश 

उपरोक्त अधिकारियों को आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि, शैक्षणिक सत्र 2023-2024 की वक्षा 9वी एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 06.03.2023 से 23.03.2023 तक किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जावे:- 
1. वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नोडल तथा विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी होंगे।
2. प्रत्येक शासकीय हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष प्रति दिवस परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं को विषयवार एवं कक्षावार सील करेंगे एवं सुरक्षित रखेंगे।
3. परीक्षा के दौरान कमशः दिनांक 11.03.2024, 16.03.2024, 21.03.2024 एवं 23.03.2024 को उस दिनांक तक सम्पन्न हुई परीक्षाओं की समस्त उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल संबंधित मूल्यांकन केन्द्र के विद्यालय के प्राचार्य मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी को जमा करेंगे एवं मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी से उसी दिवस मूल्यांकन हेतु अन्य विद्यालय की उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करेंगे। 

4. समस्त प्राचार्य दिनांक 28.03.2024 तक मूल्यांकन कार्य पूर्ण करेंगे तथा अंक पत्रक विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य को जमा करेंगे।
5. विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विद्यालय वार परीक्षा परिणाम तैयार कर दिनांक 01.04.2024 को परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे।
6. दिनांक 05.04.2024 तक समस्त प्राचार्य अपने विद्यालय के परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।
7. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य का उत्तरदायित्व होगा कि परीक्षा की शुचिता तथा परीक्षा के मूल्यांकन की गोपनीयता बनी रहे। 

Madhya Pradesh school education class 9 and 11 exam Instructions direct link download 

कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा के संचालन तथा मूल्यांकन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त, परीक्षा केंद्र अध्यक्षों और मूल्यांकन केंद्र अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं। कृपया यहां क्लिक कीजिए। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करके एमपी एजुकेशन पोर्टल पर ले जाएगा और आपकी स्क्रीन पर गाइडलाइन ओपन हो जाएगी। टोटल 35 पेज की पीडीएफ फाइल है। सिंगल क्लिक से डाउनलोड कर सकते हैं। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!