MPPSC NEWS - आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

आयुष विभाग अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिये सत्यापन तिथियों में संशोधन किया गया है। अभ्यर्थियों के लिए सत्यापन तिथि 2 मार्च को संशोधित कर 5 मार्च कर दी गई है। अभ्यर्थियों को अब 5 मार्च को अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।

आयुक्त आयुष श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर ने बताया कि आयुष विभाग अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में प्रावीण्य सूची अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन अब 5 मार्च को किया जाएगा। इसके पहले अभ्यर्थियों को 2 मार्च को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए सूचित किया गया था, जिसमें संशोधन किया गया है। अभ्यर्थियों को सत्यापित रजिस्ट्रेशन का सत्यापन, प्रमाण पत्रों की जांच, चरित्र सत्यापन संबंधी शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन, मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों/अभिलेखों सहित समस्त दस्तावेजों का सत्यापन 5 मार्च को कराना होगा।

प्रदेश के दूर-दराज जिलों एवं राज्य के बाहर के ऐसे अभ्यर्थी, जो 5 मार्च को सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे, उन्हें 6 मार्च को अनिवार्य रूप से अपने समस्त दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।

उल्लेखनीय है कि सत्यापन के लिए पूर्व से निर्धारित स्थान एवं समय में कोई परिर्वतन नही किया गया है। अभ्यर्थियों को आयुष विभाग की वेबसाईट पर प्रदर्शित चेक लिस्ट अनुसार मूल दस्तावेजों सहित पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय संस्थान एवं चिकित्सालय, एमएसीटी के पीछे, साइन्स हिल्स, कलियासोत डेम के पास से नेहरू नगर, कोलार बायपास रोड, भोपाल में दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए 5 मार्च को प्रातः 10 बजे उपस्थित होना होगा।

अभ्यर्थी सत्यापन संबंधी किसी भी सहायता के लिये आयुष संचालनालय के औषधि निरीक्षक डॉ. हिम्मत सिंह डावर से हेल्पडेस्क नंबर 9993141826 पर संपर्क कर सकते हैं। समस्त विस्तृत सूचना विभागीय वेबसाईट www.ayush.mp.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी नियुक्ति एवं च्वाईस फिलिंग की अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिये समय-समय पर विभागीय वेबसाइट में देखते रहें। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });