Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा मध्य प्रदेश शासन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के लिए आयोजित सहायक संचालक रेशम, वैकेंसी हेतु आयोजित भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण में कुछ उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। उम्मीदवार अधिकृत वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा इस समाचार में उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि, दिनांक 13 मार्च 2023 को जारी किए गए जॉब नोटिफिकेशन के बिंदु क्रमांक 3 में जो उल्लेख किए गए हैं। कुछ उम्मीदवारों द्वारा उल्लंघन किया गया। इसलिए एवं अन्य कारण से उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। लिस्ट प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर सहायक संचालक रेशम के पद हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए जाने संबंधी सूचना डिस्प्ले हो जाएगी। टोटल चार पेज की पीडीएफ फाइल है।