MPPSC SET 2024 - मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी


Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा 2024 हेतु अधिकृत सूचना जारी कर दी गई है। वेबसाइट पर उपलब्ध है एवं इस समाचार में डायरेक्ट लिंक भी दी जा रही है। 

Madhya Pradesh State Eligibility Test (MP SET) 2024 Notification

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 21 मार्च 2024 से। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 24 अप्रैल 2024 दोपहर 12:00 बजे तक। 
  • त्रुटि सुधार 27 मार्च से 22 अप्रैल 12:00 बजे तक। 
  • लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन की तारीख 21 अप्रैल से 30 अप्रैल 12:00 बजे तक। 
  • लेट फीस के साथ त्रुटि सुधार की तारीख 22 अप्रैल से 2 मई दोपहर 12:00 बजे। 
  • लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन का सेकंड चांस 1 मई 2024 से परीक्षा की तारीख के 10 दिन पहले तक। 
  • लेट फीस के साथ त्रुटि सुधार का सेकंड चांस 2 मई से परीक्षा की तारीख के 10 दिन पहले तक। 
  • परीक्षा की तारीख - बाद में घोषित करेंगे। 

MP SET 2024 - न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

1. अभ्यर्थी, केन्द्रीय अधिनियम या राज्य अधिनियम द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, 1956 (अधिसूचना क्रमांक 03 सन् 1956) के अधीन विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अथवा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष / स्नातकोत्तर तृतीय / स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत् होने पर पात्र होगा।
2. अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु स्नातकोत्तर उपाधि में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित श्रेणी
(केवल मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर को छोड़कर)
तथा दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।
3. EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को यू.जी.सी. के निर्देशानुसार अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के समान ही स्नातकोत्तर उपाधि में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो।
4. ऐसे अभ्यर्थी जो स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष स्नातकोत्तर तृतीय स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत् हैं तथा जिनका स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है अथवा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष स्नातकोत्तर तृतीय स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है अथवा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष स्नातकोत्तर तृतीय स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम प्रतीक्षारत है, वे सभी अभ्यर्थी प्रावधिक रूप से परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह हैं।
5. उक्त अभ्यर्थियों के परीक्षा में पात्र होने पर भी अर्हता प्रमाण-पत्र तभी मान्य होगा, जब राज्य पात्रता परीक्षा परिणाम घोषित होने के दो वर्ष में अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु स्नातकोत्तर उपाधि में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित श्रेणी के (केवल मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर को छोड़कर), तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अर्जित करते हैं। 
6. ऐसे पीएच.डी. उपाधि धारक अभ्यर्थी जिनकी स्नातकोत्तर की परीक्षा 19 सितंबर, 1991 तक पूर्ण हो चुकी है उन्हें शैक्षणिक अर्हता में 5 प्रतिशत की छूट (55 प्रतिशत से 50 प्रतिशत) देय होगी।
7. ऐसे अभ्यर्थियों भी पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे, जिनके पास भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से या विदेश के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातकोत्तर, डिप्लोमा या प्रमाण-पत्र प्राप्त हो, किन्तु उन्हें एसोशिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से यह प्रमाण-पत्र प्राप्त कर प्रकोष्ठ को प्रदान करना होगा कि उन्हें प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा भारतीय विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त स्नातकोत्तर उपाधि के समकक्ष है। 

MP SET 2024 Notification direct link for download

मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आयोजित मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024 की अधिसूचना अथवा विज्ञापन के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर राज्य पात्रता परीक्षा 2024 हेतु विज्ञापन डिस्प्ले हो जाएगा। टोटल 19 पेज की पीडीएफ फाइल है। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!