लोकसभा चुनाव - भोपाल कंट्रोल रूम का नंबर, कलेक्टर ऑफिस में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष - NEWS TODAY


Loksabha election - bhopal collector control room official number

लोकसभा निर्वाचन - 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन संबंधी विभिन्न क्रियाकलापों के लिए कलेक्ट्रेट भोपाल में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0755-2730395 होगा।

कंट्रोल रूम में प्रतिदिन शिकायतों की मॉनीट्रिंग एवं रिपोंटिंग

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम में प्रतिदिन शिकायतों की मॉनीट्रिंग एवं रिपोंटिंग पंजीयन एवं अभिलेख संधारित करना, आरओएमसीसी, व्हीएसटीव्हीव्ही, एसएसटी सेक्टर अधिकारियों से रिपोंटिंग प्राप्त करना, निर्वाचन के दौरान प्रेक्षकों से प्राप्त एवं सी.विजिल शिकायतों की जाँच, भारत निर्वाचन एवं मुख्य निर्वाचन से प्राप्त शिकायतों का निराकरण तथा सी.विजिल एवं 1950 कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों की मॉनीटरिंग करना एवं प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्यवाही को दर्ज कराना एवं प्रतिवेदन भेजना शामिल है।

कलेक्टर कार्यालय के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक 147

जारी आदेश अनुसार अधिकारी, कर्मचारियों कलेक्टर कार्यालय के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक 147 पर स्थापित निर्धारित समयावधि में उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!