भोपाल से हैदराबाद और गोरखपुर जाने वाली एक्सप्रेस स्पेशल बंद होगी या नहीं, पढ़िए - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चलाई जा रही गाड़ी संख्या 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल के चलने की अवधि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 

जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 28.06.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.06.2024 तक अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।
 
इससे पूर्व संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 29.03.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.03.2024 तक चलाने का निर्णय लिया गया था। जिसे बढ़ाकर क्रमशः 28.06.2024 तक तथा 30.06.2024 तक किया गया है।

कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 09 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-चेन्नई सेण्ट्रल में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा

प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए अतितिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 16032/16031 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-चेन्नई सेण्ट्रल-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है।

यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 16031 चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में दिनांक 31.03.2024 को तथा गाड़ी संख्या 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई  एक्सप्रेस में दिनांक 02.04.2024 को प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाया जायेगा।  

🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!