SBI की सबसे ज्यादा ब्याज 7.6% वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में इनवेस्टमेंट का लास्ट चांस


यदि आप भारत के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में उसकी सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा ब्याज वाली फिक्स डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश एफडी स्कीम में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो यह आपके पास लास्ट चांस है। 31 मार्च से पहले तक निवेश कर सकते हैं। 

SBI Amrit Kalash FD Scheme क्या है

SBI Amrit Kalash FD Scheme, 400 दिन के लिए फिक्स डिपॉजिट स्कीम है। इसमें सीनियर सिटीजंस को 7.6% और आम नागरिकों को 7.10% ब्याज दिया जाता है। बैंक के खाताधारकों में यह स्कीम इतनी अधिक पॉपुलर है कि कई बार इसकी लास्ट डेट बढ़ानी पड़ी है। इस बार बैंक में 31 मार्च लास्ट डेट घोषित की है। विशेष एफडी योजना जमाकर्ताओं को मासिक, त्रैमासिक और अर्ध-वार्षिक ब्याज भुगतान लेने का विकल्प प्रदान करती है। 

31 मार्च 2024 से पहले अमृत कलश एफडी योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में निवेश किया जा सकता है। फिक्सड डिपॉजिट ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग या योनो एप का उपयोग करके किया जा सकता है। आयकर नियमों के अनुसार, टीडीएस एसबीआई की अमृत कलश योजना पर लागू होता है। टीडीएस काटने के बाद ब्याज का पैसा ग्राहक के खाते में जमा किया जाता है।

एसबीआई की एफडी पर ब्याज दरें

  • 7 दिन से 45 दिन- 3.50%
  • 46 दिन से 179 दिन- 4.75%
  • 180 दिन से 210 दिन- 5.75%
  • 211 दिन से 1 साल से कम- 6%
  • 400 दिनों के लिए- 7.10%
  • 1 साल से अधिक से 2 वर्ष से कम- 6.80%
  • 2 साल से 3 वर्ष तक- 7%
  • 3 साल से अधिक से 5 वर्ष से कम- 6.75%
  • 5 साल से अधिक और 10 साल तक- 6.50%

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!