Staff Selection Commission, government of India द्वारा CAPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल), SSF (सचिवालय सुरक्षा बल) में कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा एवं पुनर्परीक्षा 2024 के लिए शुद्धि पत्र जारी किया गया है।
SSC Constable GD Re-EXAM CORRIGENDUM
कर्मचारी चयन आयोग ने अपने शुद्धि पत्र में कहा है कि कृपया 20 मार्च 2024 को जारी किया गया नोटिस देखें (डायरेक्ट लिंक इसी समाचार में उपलब्ध है)। इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार ने दिनांक 30 मार्च 2024 को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फ़ोर्स और असम राइफल्स परीक्षा 2024 में कांस्टेबल जीडी के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार शामिल होंगे जो यहां उल्लेख किए गए दोनों परीक्षा केंद्र में उपस्थित हुए थे:-
- दिनांक 1 मार्च 2024 को शिफ्ट नंबर 1, iON Digital Zone iDZ Mandi Samiti Road मुजफ्फरनगर।
- दिनांक 1 मार्च 2024 शिफ्ट नंबर 2, iON Digital Zone iDZ Mandi Samiti Road मुजफ्फरनगर।
कर्मचारी चयन आयोग - 20 मार्च 2024 को जारी सूचना की डायरेक्ट लिंक
कर्मचारी चयन आयोग नई दिल्ली द्वारा दिनांक 20 मार्च 2024 को जारी Important Notice: Constable (GD) Examination, 2024-Re-exam के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर कर्मचारी चयन आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड नोटिस डिस्प्ले हो जाएगा। टोटल 5 पेज की पीडीएफ फाइल है। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।