Stock market - सिर्फ 7 दिन में, 17% से लेकर 77% तक रिटर्न का GMP trend

यदि आप सिर्फ एक सप्ताह के भीतर अपने इन्वेस्टमेंट पर 17% से लेकर 77% तक रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आपको तत्काल इन सात कंपनियों के डॉक्यूमेंट चेक करना चाहिए, जिनके आईपीओ ओपन हो चुके हैं और ग्रे मार्केट में इन कंपनियों के शेयर्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। 

IPO WATCH LATEST GMP Trend

  1. Creative Graphics Solutions (49.41%)
  2. Aluwind Architectural 45 (0.00%)
  3. K2 Infragen (23.53%)
  4. Jay Kailash Namkeen (27.40%)
  5. Yash Optics & Lens Limited (24.69%)
  6. TAC Infosec (99.06%)
  7. Radiowalla (56.58%)

IPO WATCH LATEST Investment 

  1. Aluwind Architectural Limited IPO - 1,35,000
  2. Creative Graphics Solutions India Limited IPO - 1,36,000
  3. Jay Kailash Namkeen Limited IPO - 1,16,800
  4. K2 Infragen Limited IPO - 1,42,800
  5. Yash Optics & Lens Limited IPO - 1,29,600
  6. Radiowalla Network Limited IPO - 1,21,600
  7. TAC Infosec Limited IPO - 1,27,200

GMP ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या होता है

स्टॉक मार्केट, शेयर्स की खरीद और बिक्री का वह स्थान है जो सरकार के नियंत्रण में होता है, लेकिन कोई भी कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए बिना भी अपने शेयर्स की बिक्री और वापस खरीदी कर सकती है। जब कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए अपनी प्रक्रिया शुरू करती है तो इस आईपीओ कहते हैं। इसमें कंपनी अपने आईपीओ का प्राइस घोषित करती है। वह बताती है कि उसे अपने एक शेयर के बदले में काम से कम कितना पैसा चाहिए। ग्रे मार्केट में इन्हीं कंपनियों के शेयर्स खरीदे और बेचे जाते हैं। यदि डिमांड ज्यादा होती है तो कंपनी के शेयर की कीमत उसके द्वारा घोषित किए गए आईपीओ प्राइस से ज्यादा हो जाती है। अंतर की इसी राशि को प्रीमियम कहते हैं। 

उदाहरण से समझिएगा

एक 5 साल पुरानी कंपनी अपना आईपीओ लेकर आई है। कंपनी ने शेयर बाजार में बिक्री के लिए ₹10 मूल्य के शेयर की कीमत ₹25 घोषित की है। निवेशक यदि खरीदने के लिए तैयार होंगे तो कंपनी का शेयर ₹25 में बिक जाएगा। यदि नहीं बिका तो लिस्टिंग वाले दिन उसका मूल्य कम हो जाएगा लेकिन इससे पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर्स का सौदा होने लगता है। ग्रे मार्केट में यदि कंपनी के शेयर्स की डिमांड बढ़ गई तो उसकी कीमत भी बढ़ जाएगी। जिस शेयर के लिए कंपनी ₹25 मांग रही है। वही शेयर ग्रे मार्केट में ₹40 पर ट्रेड करने लगेगा। 40-25= ₹15 को प्रीमियम कहा जाएगा। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो लोगों को शेयर बाजार में आईपीओ की जानकारी देने के लिए लिखा एवं प्रकाशित किया गया है। यह किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने अथवा आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए प्रेरित नहीं करता है। कृपया समाचार का उपयोग केवल जानकारी के लिए करें और इन्वेस्टमेंट करने से पहले कंपनी के बारे में स्वयं अध्ययन करें और तब कहीं जाकर अपना डिसीजन बनाएं।

🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!