Upcoming IPO - सिर्फ 4 दिन में 88% कमाने का मौका, मुंबई की आईटी कंपनी में इन्वेस्ट कीजिए

यह मौका सभी को नहीं मिलेगा। कई लोग अप्लाई करेंगे, उनमें से कुछ सब्सक्रिप्शन मिल पाएगा, लेकिन जिन्हें मिलेगा उनको सिर्फ चार दिन में 88% तक का फायदा हो सकता है, क्योंकि मुंबई की एक आईटी कंपनी का आईपीओ आने वाला है और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 88% से अधिक चल रहा है। 

Enfuse Solutions IPO GMP Trend

कंपनी ने आईपीओ प्राइस ₹96 घोषित किया है। यानी सन 2017 में ₹10 मूल्य का शेयर सन 2024 में 96 में बेचना चाहती है। कंपनी नेगोशिएशन भी ऑफर किया है। यदि 96 रुपए में खरीदने वाले नहीं मिले तो कंपनी 91 रुपए में भी बेचने को तैयार है। इसके विरुद्ध नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसको देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी की Estimated Listing Price 176 रुपए होगी। यानी जो लोग 19 मार्च को 96 रुपए में कंपनी का शेयर खरीदने के लिए अप्लाई करेंगे। यदि उन्हें आईपीओ का सब्सक्रिप्शन मिल गया तो दिनांक 22 मार्च को कंपनी के शेयर की कीमत 176 हो जाएगी। यदि वह अपने सारे शेयर्स बेच देंगे तो उन्हें अपने इन्वेस्टमेंट पर 88% से अधिक का फायदा होगा। 

About Enfuse Solutions Limited in Hindi

एनफ्यूज सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2017 में हुई थी। Imran Yasin Ansari, Mohammedk Lalmohammed Shaikh, Rahul Mahendra Gandhi and Zaynulabedin Mohmadbhai Mira इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है। यह कंपनी डाटा मैनेजमेंट, डाटा एनालिसिस, ई-कॉमर्स, डिजिटल सर्विसेज, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एडटेक और टेक्नोलॉजी से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। 

एनफ्यूज सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी चार क्षेत्रों में काम करती है

  1. Data Management and Analysis
  2. E-commerce and digital services
  3. Machine learning and artificial intelligence
  4. EdTech & Technology Solutions
✔ डेटा प्रबंधन और विश्लेषण में, सूचित निर्णय लेने के लिए डेटा के विश्लेषण पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।
✔ ई-कॉमर्स और डिजिटल सेवाएं सहज ऑनलाइन अनुभवों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म विकसित और अनुकूलित करती हैं।
✔ मशीन लर्निंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता अभिनव समाधान प्रदान करते हैं। 
✔ एडटेक और टेक्नोलॉजी समाधान शैक्षिक अनुभवों को बढ़ाते हैं और तकनीकी समाधान प्रदान करते हैं।

महाराष्ट्र में कंपनी के दो डिलीवरी सेंटर है। एक ठाणे में और दूसरा विक्रोली मुंबई में। कंपनी दावा करती है कि वह भारत के अलावा यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, आयरलैंड, नीदरलैंड और कनाडा जैसे देशों में भी अपनी सेवाएं देती है। 30 नवंबर 2023 की स्थिति में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 433 थी। 

Enfuse Solutions Limited Financial Information 

पिछले 1 साल में कंपनी का रेवेन्यू 2.1% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 47.76% बढ़ गया है। इसके साथ ही कंपनी के ऊपर बैंक लोन और बाजार की उधारी भी बढ़ गई है। 30 सितंबर 2023 की स्थिति में यह 7 करोड़ से अधिक हुई है। इसीलिए कंपनी 22.44 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट कलेक्ट करने के लिए शेयर मार्केट में आ रही है। इसके बदले में 23.38 लाख शेयर्स का वितरण किया जाएगा। 

Enfuse Solutions IPO opening closing listing date

  • कंपनी का आईपीओ दिनांक 15 मार्च को ओपन होगा। 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट दिनांक 19 मार्च 2024 है। 
  • अलॉटमेंट 20 मार्च को और रिफंड्स 21 मार्च को होंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 21 मार्च को होंगे। 
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की तारीख 22 मार्च 2024 मिली है। 

Enfuse Solutions IPO investment and return - GMP Trend

  • Face Value ₹10 per share
  • Price Band ₹91 to ₹96 per share
  • Lot Size 1200 Shares 
  • Investment ₹115,200
  • GMP Trend 83.33%  

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });