राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा आज बैक डेट में जारी किए गए एक सर्कुलर में बताया गया है कि, मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है लेकिन उसकी डाटा एंट्री में गड़बड़ी है। आर उमामहेश्वरी अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने गड़बड़ी को ठीक करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
रिजल्ट की डाटा एंट्री में गलती हुई है
आर उमामहेश्वरी अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा (दिनांक 5 अप्रैल 2024 की तारीख में हस्ताक्षर किया गया एवं दिनांक 8 अप्रैल 2024 को एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड किया गया) समस्त जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र के नाम जारी किए गए सर्कुलर क्रमांक 1708 में लिखा है कि, जिलों द्वारा मूल्यांकन का कार्य पूर्ण हो चुका है। अभी तक की परिणाम प्रविष्टियों के विस्तृत डाटा एनालिसिस के आधार पर कुछ विसंगतियां परिलक्षित हो रही हैं इसको दृष्टिगत रखते हुए, परीक्षा परिणाम के पूर्व निम्नाकित प्रक्रिया को पूर्ण करने की कार्यवाई की जाना सुनिश्चित की जाये।
1. प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र में परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन / अंक प्रविष्टि में मानवीय त्रुटि न हो इसे सुनिश्चित करने हेतु एडवांस एनालिसिस के आधार पर पुनःमूल्यांकन हेतु उत्तरपुस्तिकाओं का चिन्हांकन किया गया है, चिन्हांकितउत्तर पुस्तिकाओं का पुनरावलोकन करने हेतु परीक्षा पोर्टल पर परीक्षार्थियों की सूची उपलब्ध कराइ जा रही है। उक्त परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को पुनःचेक (मूल्यांकन) कर पूर्व में की गई अंकों की एंट्री से मिलान करें यदि कोई त्रुटि नहीं हे तो "नो चेंज" सलेक्ट करें अन्यथा अंको में सुधार करें। इस कार्य हेतु पोर्टल पर प्रावधान किया गया है। जिसका विस्तृत विवरण भी भेजा जा रहा है।
2. परीक्षार्थियों को प्रोजेक्ट/अर्द्धवार्षिक परीक्षा में त्रुटिवश अनुपस्थित कर दिया गया है उसको सुधारा जाए तथा अंको की प्रविष्टी नहीं की गई है तो तत्काल अंको की सही प्रविष्टि करें।
3. मूल्यांकन केंद्र में उत्तर पुस्तिकाओं को पुनःचेक (मूल्यांकन) के कार्य के लिए विषयवार शिक्षकों की आवश्यकता अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करें।
4. जिस परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका जिस शिक्षक द्वारा जांची गई हो उन्हें पुनःउसी उत्तरपुस्तिका को पुनरावलोकन हेतु नहीं दी जाये।
5. इस कार्य के सुचारू संचालन हेतु दिनांक 8/04/2024 (सोमवार) को संचालक एवं अपरमिशन संचालक द्वारा 2.00 PM पर WEBEX वेबेक्स के माध्यम से विडियो कांफ्रेंसिंग की जायेगी जिसमे जिले के डी.पी.सी, समस्त प्रोग्रामर, परीक्षा प्रभारी एवं बी.आर.सी. सहभागिता करेंगे। जिसकी लिंक आपको पृथक से भेजी जायेगी।
6. जिले के समस्त अधिकारी एक ही स्थान पर बैठकर विडिओ कांफ्रेंसिंग में सहभागिता करेंगे।
7. मूल्यांकन एवं अंक प्रविष्टि का सेम्पल सत्यापन का समस्त कार्य दिनांक 13.04.2024 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।