मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक 7 मई 2024 की छुट्टी घोषित कर दी गई है। सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी छुट्टी रहेगी। स्पष्ट किया गया है कि यह पेड लीव होगी। छुट्टी के आदेश मध्य प्रदेश शासन के श्रम आयुक्त की ओर से जारी किए गए हैं।
सहायक श्रमायुक्त भोपाल संभाग, भोपाल ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन - 2024 को जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार भोपाल जिले में 07 मई 2024 को मतदान होगा। मतदान दिवस को किसी भी कारोबार व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी भी स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए संवैतनिक अवकाश प्रदान किए जाने के निर्देश है।
उन्होंने बताया कि उक्त दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें,जिससे सभी श्रमिक, कर्मचारी सुगमतापूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।