कोटा-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के 7 स्टेशनों पर रुकेगी, कंफर्म रिजर्वेशन - MP NEWS

रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मावकाश में भीड़ को कम करने के लिए गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 09-09 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से दिनाँक 20 अप्रैल 2024 से आरक्षण करवा सकते है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के कोटा से प्रस्थान/टर्मिनेट होकर बारां, सालपुरा, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

09817 - 09818 कोटा-दानापुर-कोटा समर स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 27 अप्रैल से 29 जून 2024 तक से कोटा स्टेशन से रात 21:05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को सायं 18:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को दिनांक 28 अप्रैल से 30 जून 2024 तक से दानापुर स्टेशन से रात्रि 21:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को रात 22:25 बजे कोटा पहुंचेगी।

कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन कितने स्टेशनों पर रुकेगी

यह गाड़ी कोटा एवं दानापुर के अलावा दोनों दिशाओं में बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में  01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित इकॉनमी तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी  एवं 01 एसएलआरडी, 01 जनरेटर कार सहित कुल 17 कोच होंगे। 

डिस्क्लेमर - यह जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई है। रेलवे की व्यवस्था में कभी भी परिवर्तन हो जाता है अतः कृपया रेलवे की अधिकृत पूछताछ 139 पर संपर्क अवश्य करें। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!