मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। इसके तत्काल बाद डिप्टी कमिश्नर पुलिस हैडक्वाटर भोपाल द्वारा लापरवाही के लिए जिम्मेदार सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश कामलपुरिया को लाइन अटैच कर दिया गया।
मामला गुरूवार सुबह का है जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के नामांकन कार्यक्रम में शमिल होने कर्फ्यू वाली माता मंदिर पहुंचे। उसी समय सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का मामला सामने आया। सीएम की सिक्योरिटी लापरवाही के मामले में सब इंस्पेक्टर उप निरीक्षक ओम प्रकाश कामलपुरिया को जिम्मेदार माना गया और लाइन हाजिर कर दिया गया।
कार्यालय पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) नगरीय पुलिस भोपाल, नवीन पुलिस आयुक्त कार्यालय जहांगीराबाद भोपाल-462008 से जारी आदेश में लिखा है कि, कार्यवाहक उप निरीक्षक ओमप्रकाश कमलपुरिया, थाना स्टेशन बजरिया द्वारा कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर कानून व्यवस्था डियूटी के दौरान माननीय मुख्यमंत्री सुरक्षा व्यवस्था डियूटी में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से थाना स्टेशन बजरिया से रक्षित केन्द्र भोपाल संबंद्ध किया जाता है। इस आदेश पर अखिल पटेल, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) नगरीय पुलिस भोपाल के हस्ताक्षर हैं।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।