Business ideas - छोटी सी दुकान से इन मशीनों को किराए पर देकर 75000 महीने की कमाई, पूंजी 5 लाख

Bhopal Samachar

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi 

आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिसमें, आपकी छोटी सी दुकान में 20-25 मशीन होगी लेकिन आपको एक भी नहीं चलानी है। बस किराए पर देना है और मशीनों का किराया ही आपकी कमाई है। बाजार में इन मशीनों की भारी डिमांड है। लोग दुकान से किराए पर ले जाते हैं और वापस दुकान पर लाकर जमा करते हैं। 

world best business opportunity ideas for beginners 

पूरे देश में बड़े पैमाने पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। लोग अपना घर बना रहे हैं। बाजार में दुकानें बन रही हैं, शॉपिंग मॉल बना रहे हैं, ऑफिस बना रहे हैं, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बन रही है। कंस्ट्रक्शन के काम को तेजी से करने के लिए कुछ मशीनों की जरूरत होती है। यह मशीनें पहले से ही बाजार में उपलब्ध है लेकिन इनके लंबे वायर काफी परेशान करते हैं। कंस्ट्रक्शन साइट पर नमी और पानी होता है। अक्सर करंट फैल जाता है। जान का जोखिम भी होता है। कॉर्डलेस मशीन अथवा कॉर्डलेस टूल्स इस प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं। आपको अपनी दुकान पर ऐसी सभी मशीन और टूल्स खरीद कर रखने हैं जो बैटरी से ऑपरेट होते हैं। इसी खास बात के कारण आपके पास ग्राहकों की भीड़ लग जाएगी। पुराने दुकानदार अपना पुराना माइंडसेट चेंज नहीं कर पाते और यही बात आपके लिए सबसे बड़ी बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है। आपकी सुविधा के लिए हम टूल्स और मशीनों की एक छोटी सी लिस्ट भी दे रहे हैं। इसके आधार पर आप अपने शहर के लिए उपयोगी मशीनों की लिस्ट बना सकते हैं। 

CORDLESS TOOLS for CONSTRUCTIONS LIST

  1. Cordless Drill/Driver
  2. Cordless Impact Driver
  3. Cordless Circular Saw
  4. Cordless Reciprocating Saw
  5. Cordless Jigsaw
  6. Cordless Angle Grinder
  7. Cordless Rotary Hammer
  8. Cordless Impact Wrench
  9. Cordless Nail Gun (Brad Nailer, Finish Nailer, Framing Nailer)
  10. Cordless Staple Gun
  11. Cordless Multi-Tool
  12. Cordless Planer
  13. Cordless Bandsaw
  14. Cordless Tile Saw
  15. Cordless Screwdriver
  16. Cordless Caulking Gun
  17. Cordless Heat Gun
  18. Cordless Inspection Camera
  19. Cordless Rivet Gun
  20. Cordless Vacuum Cleaner (for cleanup) 

best new unique business ideas in hindi for students 

इस बिजनेस को कोई भी स्टूडेंट कर सकता है। आप किसी भी सब्जेक्ट की पढ़ाई कर रहे हो, परीक्षा में आपका प्रदर्शन कैसा भी क्यों न रहता हो, इस बिजनेस के लिए आप एलिजिबल हैं। इसमें आपकी दुकान पर उपस्थिति अनिवार्य है लेकिन आपको कोई काम नहीं करना है इसलिए आप दुकान पर बैठकर अपनी पढ़ाई भी कर सकते हैं। ज्यादातर काम सुबह और शाम के समय होता है। यानी आप अपनी क्लास भी अटेंड कर सकते हैं। 

business ideas for women in india 

महिलाएं तो आजकल पूरी कंस्ट्रक्शन साइट कंट्रोल करने लगी है। मशीनों को किराए पर देना और उनके हिसाब रखना, बेहद आसान काम है और कोई भी महिला कर सकती है। यदि आप एक हाउसवाइफ है और आपके पास कोई स्पेशल स्किल भी नहीं है। तब भी आप इस बिजनेस से काफी अच्छा पैसा कमा सकती हैं। 

business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में बड़ा इन्वेस्टमेंट करके काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। कॉर्डलेस मशीनों के कारण आप अपने इलाके में ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे। इसके अलावा आप दूसरी बड़ी मशीनें भी रख सकते हैं। उनका किराया भी काफी ज्यादा मिल जाता है। 

profitable business ideas in india 

₹10000 मूल्य वाली मशीन का किराया ₹100 प्रतिदिन मिलता है। यानी सिर्फ 100 दिनों में आपकी मशीन फ्री हो जाएगी। इसके बाद जितनी भी बार किराए पर जाएगी आपका प्रॉफिट होगा। कॉर्डलेस मशीनों की गारंटी एक से लेकर 5 साल तक की होती है। यानी प्रत्येक मशीन आपको कम से कम अपनी कीमत का ढाई गुना प्रॉफिट देकर जाएगी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!