दुनिया में शांति की संभावना को बल मिलते ही सोने के दाम तेजी से गिरने लगे हैं। पिछले 7 दिन में गोल्ड प्राइस ₹3000 नीचे आ गया और सराफा की जानकारी का कहना है कि अभी और नीचे आएगा। अधिकतम मूल्य में से कम से कम ₹5000 की गिरावट तो होगी।
प्रॉफिट बुकिंग के लिए गोल्ड कब खरीदें और कब बेचें
सराफा व्यापारियों का कहना है कि अभी सोने के भाव में गिरावट का यह दौर जारी रहेगा। मई के दूसरे हफ्ते तक सोने के भाव 70 हजार के आस पास आ सकते हैं। हालांकि, इस साल के आखिर में आते-आते सोना महंगा ही होगा। भाव 80 हजार के पार जाने का अनुमान जताया है। इसके आधार पर इन्वेस्टर्स अपनी रणनीति बनाते हैं कि उन्हें शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट से पैसा कमाने के लिए गोल्ड को कब खरीदना चाहिए और कब बचना चाहिए। हालांकि उनका यह पूर्वानुमान हमेशा सही नहीं होता।
सोने के दाम अचानक कम क्यों होने लगे
1. अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों और सटोरियों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी है। अब वह अपना पैसा निकाल कर वापस जा रहे हैं। किसी और सेक्टर में इनवेस्ट करेंगे। इसके कारण खरीदारी कम और बिक्री तेज हो गई है।
2. दुनिया भर में शांति का माहौल बनने लगा है। तनाव की स्थिति खत्म हो रही है। दुनिया भर में बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने इमरजेंसी के लिए गोल्ड खरीद लिया था। अब दाम भी अच्छे मिल रहे हैं इसलिए गोल्ड बेचकर पैसा वापस लिया जा रहा है।
3. सराफा व्यापारियों का मानना है कि सोने के भाव 75 हजार तक जाने की वजह से ग्राहकी कमजोर होने और डिमांड गिरने से भाव में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
4. सोने के प्रीमियम में तेजी से गिरावट आई है। सोने का प्रीमियम 1050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुका है। प्रीमियम में कमी की वजह से भी भाव में गिरावट देखी गई है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी प्रकार का INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।